Meerut News: बांग्लादेश के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आया मेरठ, जानिए क्या थी वजह

Meerut News: बांग्लादेश के अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज मेरठ पहुंचा। यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया।

Update:2023-08-07 19:55 IST
बांग्लादेश के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आया मेरठ: Photo- Newstrack

Meerut News: बांग्लादेश के अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज मेरठ पहुंचा। यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया। कमिश्नरी कार्यालय में बांग्लादेश से आए अधिकारियों के पैनल को मेरठ के डीएम दीपक मीणा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., नगर आयुक्त अमित पाल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने नगर निगम, एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय समेत पुलिस व प्रशासन की कार्य प्रणाली को बारीकी से समझाया और अपने अपने विभागों से जुड़ी जानकारियां साझा की।

कुशल प्रशासनिक प्रबंधन की बारीकियों को समझा

बांग्लादेश से अध्ययन भ्रमण करने आये 65वें बैच के कुल 85 सिविल सेवा के अधिकारियों के डेलीगेशन की क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन भी आयुक्त सभागार में किया गया। सिविल सेवा में कुशल प्रशासनिक प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण की बारीकियों से मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रजेन्टेशन देकर अवगत कराया गया। कार्यशाला में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा आगंतुक बंग्लादेशी सिविल सेवा अधिकारी डेलीगेशन का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया।

दोनों देशों में प्रशासनिक कार्यकुशलता में वृद्धि होगी

इस दौरान प्रशासन द्वारा जनहित में लिये जाने वाले निर्णय एवं कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कुशल प्रशासन के लिए नवाचार एवं जनता तक सरकार की योजनाओ का लाभ किस प्रकार पहुंचता है, इसको विस्तृत रूप से बताया गया। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि दोनों देशों में प्रशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचार का आदान-प्रदान करने से प्रशासनिक कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। इसी क्रम में उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय द्वारा उप्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओ का प्रजेन्टेशन दिया गया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना पुष्टाहार वितरण योजना आदि योजनाओं से अवगत कराया।

पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही थाना स्तर से प्रदेश स्तर पर पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराते हुये पुलिस की विभिन्न यूनिट एसटीएफ, आरएएफ, एंटी करप्शन, रेस्पॉन्स सिस्टम आदि की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। नगरीय प्रशासन एवं उसकी कार्यप्रणाली से संबंधित नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा द्वारा प्रजेन्टेशन दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं उसके कार्य के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एसडीएम सदर ओजस्वी राज, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News