Meerut News: जिलाधिकारी बोले-17 सितम्बर को होगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

Meerut News: जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजना है तथा इसका 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इसी दिन इससे संबंधित पोर्टल का भी शुभारंभ किया जायेगा।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2023-09-13 16:06 GMT

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा बोले-17 सितम्बर को होगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ: Photo- Social Media

Meerut News: आज यहां जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भवः अभियान, मेरी माटी मेरा देश अभियान तथा निर्वाचन कार्यों के संबंध में वर्चुअल बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजना है तथा इसका 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इसी दिन इससे संबंधित पोर्टल का भी शुभारंभ किया जायेगा। इस हेतु समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में तहसील, ब्लॉकवार निर्धारित किये गये लक्ष्य के अनुसार रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत निर्देशित किया गया कि रोस्टर तैयार कर उसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक तहसील, ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान में अधिक से अधिक जनसहभागिता को सुनिश्चित किया जाये तथा इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

आयुष्मान भवः अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

आयुष्मान भवः अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया द्वारा आज इस अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसका जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त एसडीएम, बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित समस्त विभाग समन्वय स्थापित कर तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड को दुरूत गति से बनाया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश

आयुष्मान भवः अभियान के सफल संचालन के लिए 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एजेंडा बिन्दुओ के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि इसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड को दुरूत गति से बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में समस्त एसडीएम एमओआईसी के साथ प्रतिदिन बैठक करते हुये कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त एसीएम, अपर नगर आयुक्त, पीडी डूडा, समस्त बीडीओ, प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News