Meerut: विदेश में नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां करें अप्लाई
इजराइल के साथ ही जापान और जर्मनी से भी मांग आ गई है। इसे देखते हुए सेवायोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं।;
Meerut News: इजराइल में यूपी के कुशल श्रमिकों की भर्ती के बाद अब कई अन्य पदों पर भी युवाओं की मांग हो गई है। यही नहीं, इजराइल के साथ ही जापान और जर्मनी से भी मांग आ गई है। इसे देखते हुए सेवायोजना विभाग ने आवेदन मांगे हैं। पोर्टल के माध्यम से यह आवेदन किए जाएंगे। इन पदों के लिए सवा लाख से लेकर दो लाख 29 हजार रुपए तक महीने का वेतन मिलेगा। यह जानकारी आज यहां सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ शशिभूषण उपाध्याय दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर को देखते हुए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से इजराइल, जापान एवं जर्मनी में 5000 से अधिक युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी दिलाने की तैयारी की है, जिसके लिए सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। विभाग द्वारा अभी तक केवल इजराइल में नौकरी दी थी अब विभाग इजराइल के साथ-साथ जापान एवं जर्मनी में भी युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जा रहा है।
विदेशों में नौकरी के के लिए सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन शुरू हो चुके है। इसमें इजराइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग व केयर गिवर (देखभालकर्ता) के लिए 5000 से अधिक रिक्तियां निकली हैं, जिसके लिए नर्सिंग डिप्लोमा योग्यताधारी पुरूष व महिला पात्र होंगे। इजराइल के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गयी है। वेतन 131318 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जापान में केयर गिवर के 50 पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरूष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगें, जिसके लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष होगी तथा वेतन 1,16,976 प्रतिमाह मिलेगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। जर्मनी में सहायक नर्स की 250 रिक्तियां उपलब्ध है, जिसके लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष है। वेतन 2,29,925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पद पर अपना निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है।