Meerut News: मेरठ मंडल में भू-माफिया एवं खनन माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के भू-माफिया हो या खनन माफिया इन सबके खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी में है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के भू-माफिया हो या खनन माफिया इन सबके खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी में है। आज यहां आयुक्त सभागार में संपन्न हुई कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने मडल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को – भू-माफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि -माफिया हो या खनन माफिया या फिर कोई भी माफिया। ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहनी चाहिए । बैठक में मंडल आयुक्त ने सरकारी जमीन पर काबिज लोगो का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में आईजी नचिकेता झा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियो को सतर्क रहने की आवश्यकता है। तिरंगा यात्रा निकालने वाले आयोजको के संपर्क में रहे। सोशल मीडिया पर यदि कोई अफवाह फैलती है तो उसका खंडन कर आवश्यक कार्यवाही करें। जनपद की सीमाओ, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानो पर विशेष सतर्कता बरती जाये तथा छोटी से छोटी घटना पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतो का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। थाना दिवस, तहसील दिवस पर आने वाले विवादो का शीघ्र निस्तारण कराया जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। जाम से निजात पाने हेतु उन्होने संबंधित अधिकारी को अवैध टैक्सी व बस स्टैण्ड पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओ के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की।
इस बैठक में जनपदवार कोर्ट में चल रहे समस्त वादो में अभियोजन अधिकारियों द्वारा की जा रही पैरवी की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी स्थिति में अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके। बैठक में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियो की रोकथाम हेतु षटमासिक समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।