Meerut News: मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस
Meerut News: रेस्क्यू टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅच कर रेस्क्यू हेतु स्टैडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसाीजर के तहत स्थानीय स्थिति को परखते हुए एवं योजना बनाकर तेंदुआ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।
Meerut News: मेरठ जिले के ग्राम मुबारकपुर किला परीक्षितगढ़ रेंज तहसील इलाके में घुसे तेंदुआ को वन विभाग की टीम में पकड़ लिया है। तेंदुआ एक खेत में घुसा था, जिसे वन विभाग की टीम ने दो-ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में कामयाब हुई।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ग्राम मुबारकपुर किला परीक्षितगढ़ रेंज तहसील मावना जनपद मेरठ के खेत में एक युवा तेंदुआ के होने की सूचना वन विभाग को दी गयी। सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु दो रेस्क्यू टीम रविकान्त क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ एवं खुशबू उपाध्याय क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षितगढ़ के नेतृत्व में गठन किया गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅच कर रेस्क्यू हेतु स्टैडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसाीजर के तहत स्थानीय स्थिति को परखते हुए एवं योजना बनाकर तेंदुआ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। पशु चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। रेस्क्यू की पूरी कार्यवाही में ग्राम प्रधान मुबारकपुर एवं ग्रामीणों द्वारा शांन्ति व्यवस्था बनाए रखकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
बता दे कि इससे पहले मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में गुरुवार को तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। उन्होंने वनविभाग और पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। सूचना पर रविकान्त चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ के निर्देशन में 03 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया। हालांकि अब तक वन विभाग को वहां कोई तेंदुआ नजर नहीं आया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। वहीं न पूरे मामले में वनविभाग के अफसरों का कहना है कि कुछ लोगों ने गांव रिठानी शारदा एक्सपोर्ट कंपनी के पीछे जंगल व उसके आसपास तेंदुआ होने की सूचना दी थी। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। लेकिन मौके पर अब तक ऐसा कुछ नहीं मिला है। न तेंदुआ मिला है।