Chitrakoot News: महाकुंभ को लेकर पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी, SP किया चेकिंग अभियान का निरीक्षण

Chitrakoot News: : महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने मेले के इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।;

Report :  Sushil Shukla
Update:2025-01-10 21:38 IST

Police heighten vigilance for Maha Kumbh, SP reviews checking campaign (Photo: Social Media) 

Chitrakoot News:  प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के महापर्व की तैयारियों के बीच पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी चौकसी को और भी सख्त कर दिया है। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने मेले के इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज क्षेत्र के प्रमुख बैरियरों का दौरा किया और संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली कर्वी क्षेत्र के अंतर्राज्यीय बैरियर देवांगना और खोही तिराहा के साथ-साथ थाना भरतकूप के अंतर्गत अंतर्जनपदीय बैरियर बुंदेलखंड जीरो प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट के कर्मचारियों से चेकिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और पुलिस कर्मियों को चेकिंग की तैयारी की रिहर्सल भी करवाई। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। विशेष तौर पर जंगल क्षेत्र के आसपास की गतिविधियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

एसपी ने चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों की गहनता से जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों को भी अपनी पहचान बताने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखना अनिवार्य है। एसपी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान कोई भी घटना न हो, इसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तत्पर रहेगा।

इस मौके पर थानाध्यक्ष भरतकूप, प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गल्ला मंडी समिति, श्यामदेव सिंह, चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग, रमेश यादव और पीआरओ प्रवीण सिंह भी उपस्थित थे।

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी ताकि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा के कड़े इंतजामों से श्रद्धालुओं को न सिर्फ सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रशासन की तत्परता भी दर्शायी जाएगी।

Tags:    

Similar News