Meerut News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का पासपोर्ट बनाने के मामले में एक पुलिसकर्मी सस्पेंड
Meerut News: लॉरेंस बिश्नोई के कई अन्य गुर्गे भी मेरठ समेत कई जिलों में फर्जी पासपोर्ट के लिए थानों से सेटिंग कर अपराध करने के बाद विदेश भाग चुके हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का राहुल सरकार बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट बनवाता था।
Meerut News: एसएसपी मेरठ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का पासपोर्ट मेरठ में फर्जी पते पर सत्यापित करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा प्रीतम सिंह बराड़ नामक बदमाश राजस्थान पुलिस को भी वांछित था। उसका पासपोर्ट कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से बना था। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि पते का सत्यापन किए बिना ही उसके पासपोर्ट की संस्तुति कर दी गई थी। जिसके बाद उसका पासपोर्ट बना दिया गया। जब इसकी जांच की गई तो कंकरखेड़ा थाने के कांस्टेबल संदेश कुमार को जांच में दोषी पाया गया। जिसके बाद दोषी कांस्टेबल संदेश कुमार को एसएसपी मेरठ ने निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के कई अन्य गुर्गे भी मेरठ समेत कई जिलों में फर्जी पासपोर्ट के लिए थानों से सेटिंग कर अपराध करने के बाद विदेश भाग चुके हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का राहुल सरकार बड़ी संख्या में फर्जी पासपोर्ट बनवाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस के गुर्गों ने राजू वैद्य से संपर्क किया था।
कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंबेडकर रोड निवासी राजू की गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में भी गहरी पैठ थी। राजू थानों में पैसे देकर फर्जी पते वाली रिपोर्ट दर्ज करवाता था। राजू पहले गाजियाबाद में पासपोर्ट कार्यालय के पास साइबर कैफे चलाता था। इसके अलावा पासपोर्ट कार्यालय में उसकी सेटिंग इतनी तगड़ी थी कि वह बहुत कम समय में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाकर आवेदन करवा लेता था। इस मामले में राजस्थान पुलिस राजू को पहले ही जेल भेज चुकी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।