Meerut News: रेलवे स्टेशन से सैकड़ों किसानों का जत्था प्रयागराज के लिए किया कूच, चिंतन शिविर में लेंगे भाग
Meerut News: मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत और जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता प्रयागराज के चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए जुटे।;
Meerut News: मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत और जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता प्रयागराज के चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए जुटे। किसान नेताओं ने बताया कि शिविर में किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और अपनी मांगों को सरकार के सामने उठाया जाएगा। भाकियू कार्यकर्ता महाकुंभ चिंतन शिविर के लिए रेल मार्ग से प्रयागराज रवाना होंगे, जहां वे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ मिलकर सरकार से किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपील करेंगे।
प्रयागराज में हो रहा चिंतन शिविर
महाकुंभ के 144 साल बाद बने दुर्लभ मुहूर्त में प्रयागराज संगम में स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु भी उमड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले से सैकड़ों किसान और श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता सुशील कुमार पटेल ने जानकारी दी कि प्रयागराज में भाकियू टिकैत का शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे और वहां किसानों की समस्याओं को उठाया जाएगा।
लागू हुआ ड्रेस कोड
इसके अलावा, भारतीय किसान यूनियन ने चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए खास ड्रेस कोड लागू किया है। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए हरा गमछा, टोपी और बिल्ला पहनना अनिवार्य किया गया है, ताकि उनकी पहचान बनी रहे।
शुरू हुआ किसान चिंतन शिविर
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का किसान चिंतन शिविर आज से शुरू हो गया। हर बार की तरह इस बार भी मेरठ से बड़ी संख्या में किसान संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के रवाना हुये। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हर साल की भांति प्रयागराज में संगम तट पर भाकियू का चार दिवसीय किसान चिंतन शिविर 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा जो 18 जनवरी तक चलेगा।