Meerut News: मेरठ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुम्बई से दबोचा
Meerut News: एसपी के अनुसार नदीम को पकड़ने के काफी प्रयास किये गये। लेकिन, नदीम लगातार दो साल से फरार रहा।
Meerut News: अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्कर शरद गोस्वामी गैंग के सदस्य एवं 25 हजार के इनामी बदमाश नदीम पुत्र सलीम सलमानी(42) को मेरठ पुलिस ने मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है। मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए आज शाम बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुर्ती पर मु0अ0स0 61/2022 धारा 392/411/413/120बी/34 भादवि पंजीकृत है,जिसमें वह वांछित था। एसपी के अनुसार नदीम को पकड़ने के काफी प्रयास किये गये। लेकिन, नदीम लगातार दो साल से फरार रहा।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त नदीम उपरोक्त के नाम 25000/- रु0 का इनाम घोषित कर जिला एसओजी टीम व थाना लालकुर्ती पुलिस को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसके फलस्वरूप मोबाइल सर्विलांस एवं मुखबिरों की सूचना की मदद के उपरान्त अथक परिश्रम से शातिर अभियुक्त नदीम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण मिश्रा व थाना लालकुर्ती प्रभारी इन्दू वर्मा कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उपरोक्त को मुम्बई से ट्राजिंट रिमाण्ड पर लाकर समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
कुंबल लगाकर चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बीती 31 जुलाई की रात्रि में नंगलाताशी निवासी अफसान अहमद पुत्र शेरदीन, की मौहल्ला सुभाषपुरी ईदगाह मार्केट थाना कंकरखेडा स्थित दुकान एएच इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग वर्क्स में कुम्बल लगाकर चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को आज थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में थाना कंकरखेड़ा पर 1 अगस्त को धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों को चोरी हुए माल के साथ दांतल जटौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गुलफाम उर्फ बौना(28),इस्तिखार(19) और नौशाद (20) हैं।