Meerut News: नशे के सौदागरों पर शिकंजाः मेरठ में पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, पांच लाख की स्मैक बरामद

Meerut News: थाना जानी प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा नंगला जमालपुर बम्बे के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 51 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-12-06 21:49 IST

Meerut News (Pic: Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने नशे के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आज रात थाना जानी पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए बताया कि थाना जानी प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा नंगला जमालपुर बम्बे के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 51 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभी दोनों गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ करने में जुटी है। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हरि (20) पुत्र जसवंत सिंह निवासी कदम विहार कालोनी थाना मथुरा रिफायनरी जिला मथुरा और विकास कुमार (21) पुत्र धारा सिंह निवासी मोहल्ला मनोहरपुर कालोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर हैं। पुलिस ने इनके कब्जे में कुल 51 ग्राम स्मैक बरामद किया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये हैं।

सबसे आसान शिकार युवा और लेबर क्लास के लोग हैं

बता दें कि इससे पहले भी मेरठ में नशे के कई तस्कर करोड़ो रुपये के नशे के सामान के साथ पकड़े जा चुके हैं। दरअसल, नशे के सौदागरों की नजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे संपन्न इलाकों पर है। नसे के कारोबार में लिप्त लोगों द्वारा कालेज के छात्रों के साथ ही युवा लोगों को नशे की लत लगाकर मोटी कमाई की जा रही है। नशे के सौदागर पहले युवाओं को नशे का लती बनने के लिए चारा डालते हैं और शिकंजा कसने के बाद उनका इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। हेरोइन, स्मैक, चरस और गांजा की खपत ज्यादा है। नशे के इन सौदागरों के सबसे आसान शिकार युवा और लेबर क्लास के लोग हैं, जो अपनी दिन भर की कमाई नशे में खर्च कर देते हैं।

Tags:    

Similar News