Meerut News: छात्र को गोली मारने वालों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Meerut News: गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, एक बुलेट मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-16 18:08 IST

Meerut News: मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत यश नामक छात्र को गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी हमलावरों को आज पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, एक बुलेट मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मवाना में कल शाम यश नाम के छात्र को गोली मार दी गई थी, जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कर गया था। जहां पर उसका अभी उपचार चल रहा है। इस मामले में घायल छात्र के परिजनों द्वारा थाना मवाना पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 191(2),191(3),190,109,352,351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

बुलेट सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इस घटना से संबंधित आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसके लिए थाना मवाना क्षेत्र के कुडी कमालपुर नहर पुल पर चैकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक बुलेट पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया, जिस पर बुलेट ने रोकर उसे तेजी से दौडाकर बोहडपुर रोड़ की तरफ तेजी से भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बुलेट सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा बुलेट सवार व्यक्ति बोहडपुर रोड़ पर किनारे खेत में गिर गये ।

गोली लगे घायल अवस्था में एक व्यक्ति को बोहडपुर रास्ते पर खेत से गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त की पहचान मिकुल उर्फ हैप्पी भाटी पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सैफपुर करमचन्दपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के रूप में हुई । इसका एक अन्य साथी गिरने के बाद खेत से रोड़ की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग कर बोहडपुर रोड के पास खेत से ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति की पहचान अनमोल भाटी पुत्र सेठपाल निवासी ग्राम सैफपुर करमचन्द थाना हस्तिनापुर के रुप में हुई । गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से से एक अवैध पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस एवं एक बुलेट मोटर साईकिल रंग लाल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई । घायल अभियुक्त हैप्पी उर्फ मिकुल उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल भिजवाया गया है ।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मवाना पर धारा 109,352 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कल तहसील रोड़ मवाना पर करीब 8:15 बजे बजे बाईक सवार व्यक्तियो द्वारा लाइब्रेरी जाते समय एक लड़के यश निवासी ग्राम गुढा थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के जान से मारने नियत से दो गोली बाये पैर में व एक गोली छाती पर मारकर घायल कर दिया गया था । यश को उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया तथा उक्त घटना के संबंध में थाना मवाना पर मु0अ0स0 479/2024 धारा 191(2),191(3),190,109,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना मवाना थानाध्यक्ष राजेश काम्बोज कर रहे थे।

Tags:    

Similar News