Meerut News: बदमाश का पैर फिर बना पुलिस की गोली का निशाना, साथी हुआ फरार
Meerut News: गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Meerut News: मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश साजिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। बताया गया कि एक युवक की हत्या करने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना लोहियानगर प्रभारी निरीक्षक विष्णु कुमार ने देर रात हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि 19 नवंबर को साजिद पुत्र जमील अंसारी निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहियानगर मेरठ द्वारा अपने साथी आफताब पुत्र अब्दुल रहमान गली न0 10 चमडा पैठ थाना लोहियानगर मेरठ के साथ मिलकर साजिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहियानगर मेरठ की गोली मार कर मिल्लत होटल के पास हत्या कर दी थी । हत्या करके अभियुक्तगण फरार हो गये थे I जिसके संबंध में थाना लोहिया नगर पर अब दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 103 बीo एनo एसo पंजीकृत किया गया था I
गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित
थाना प्रभारी के अनुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम देर रात जुर्रानपुर फाटक के पास संदिग्ध व्यक्तियो व वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रहे थे कि सोप्रिक मॉल की तरफ से लाल रंग की एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये जिनको मुखबिर के बताये अनुसार रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये मोटरसाइकिल को पीछे को मोड कर ततीना मार्ग की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग करते हुये पीछा किया तो बदमाशो की मोटरसाइकिल ततीना मोड से आगे फिसल कर गिर गयी। चीख पुकार की आवाज आयी तो पास जाकर देखा तो एक बदमाश साजिद के दाहिने पैर में गोली लगी है दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश साजिद पुत्र जमील के दायें पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में मानवीय दृष्टिकोण से पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।