Meerut: व्यापार बंधु की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, चौराहों पर रोकेंगे भीख

Meerut: नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक का संचालन डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) स्टेट जीएसटी विक्रम अजीत ने किया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-13 17:33 IST

meerut news

Meerut News: सोमवार को विकास भवन में व्यापार बंधु की बैठक हुई। इसमें व्यापार संबंधी 41 समस्याओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने विभिन्न समस्याएं उठाई और समाधान कराने की मांग की। बैठक में चौराहों पर छोटे बच्चों द्वारा भीख मांगने का मुद्दा भी उठाया गया। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक का संचालन डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) स्टेट जीएसटी विक्रम अजीत ने किया।

बैठक का संयोजन अरूण कुमार पाण्डेय डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) राज्यकर, मेरठ द्वारा कराया गया। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने नगर निगम के अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओ को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को भगत सिंह मार्केंट, खैर नगर मार्केट आदि चौराहों पर खराब लाईटों को ठीक कराने के निर्देश दिये।

श्रम विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि (एडीएलसी) को शहर के प्रमुख चौराहो पर छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों आदि द्वारा भीख मांगने पर बाल एवं श्रम कानून अधिनियम 1986 के अंतर्गत रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रदूषण विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि को मवाना शुगर मिल से निकलने वाली काली राख आदि की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बैठक में कई समस्याओ का समाधान कराया एवं लंबित समस्याओ को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (नगर), एसपी ट्रैफिक, जिला सूचना अधिकारी, सीईओ कैण्ट बोर्ड के प्रतिनिधि, एमडीए विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर एवं सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, रेलवे विभाग, जल निगम (शहरी), श्रम विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी, विभिन्न व्यापारी बन्धु एवं व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News