Meerut News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा, मेरठ में विश्वस्तरीय श्रेणी का बनेगा रेलवे स्टेशन

Meerut News: मेरठ पहुंचे रेल और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सर्वप्रथम जिमखाना मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल भाषण को भी सुनवाया गया।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-11-30 12:56 IST

रेल और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव (Newstrack)

Meerut News: देश में नई ऊर्जा नया जोश आया है। यह कहना है रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का। आज यहां नगर निगम की ओर से जिमखाना मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश में नई ऊर्जा नया जोश आया है। आज देश में नमो भारत, वंदे भारत ट्रेन, 5 जी है, मोबाइल फोन फैक्ट्री बन रही है। जो पहले विकसित देशों में थी वह अब भारत में भी उपलब्ध हो रही है। पहले देशों की रैंकिंग में भारत की रैंक 10 ही थी जो वहीं तक सिमट गई लेकिन जब मोदी सरकार आई 2014 से 2023 तक दस से पांचवे पर पहुंचा दिया है।  

मेरठ पहुंचे रेल और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सर्वप्रथम जिमखाना मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल भाषण को भी सुनवाया गया। इस मौके पर रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई तरक्की का आलम यह है कि हमने भारत पर राज करने वालों को भी पीछे छोड़ दिया। दो बड़े देश जापान, जर्मनी से आगे निकल कर ढाई साल में तीसरे पर आने वाला है। 35 साल के युवा विकसित भारत देखेंगे। वह देश के कई कोने में घूमे हैं, लोग कह रहे हैं जो मोदी सोच रहे हैं वह पचास साल से किसी ने नहीं सोचा था।


रेल और संचार मंत्री ने अपने भाषण में मेरठ वासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि मेरठ हस्तिनापुर बिजनौर रेलवे परियोजना की डीपीआर तैयार हो गई है। इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है। यही नहीं मेरठ का रेलवे स्टेशन भी विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरठ से लखनऊ प्रयागराज के लिए स्वतंत्र रेल गाड़ी जल्दी ही चलाई जाएगी। अश्वनी वैष्णव के हाथो यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के पात्रों को मकान की चाबी दी गई।


मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, ऋतुराज आदि बीजेपी नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।



 


Tags:    

Similar News