Meerut News: चलती कार पर गिरा रैपिडएक्स के लोहे का पिलर, सिपाही घायल, मेरठ में टला बड़ा हादसा

Meerut News: पल्लवपुरम पुलिस के अनुसार घायल सिपाही का नाम अमित शर्मा है। मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी अमित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है। फिलहाल, अमित शर्मा की पोस्टिंग फिरोजाबाद में है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-29 13:16 IST

कार के ऊपर गिरा लोहे का पिलर (न्यूजट्रैक)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज यानी रविवार को एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया, जब रैपिडएक्स के लोहे का भारी भरकम पिलर अचानक आई-10 कार के पिछले हिस्से के ऊपर गिर गया। इस हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार में सवार एक सिपाही जो कि कार चला रहा था घायल हो गया। हादसे के बाद रुड़की रोड पर जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन से सड़क पर पड़े पिलर को हटाया गया,जसके बाद ही जाम खुल सका। हादसा आज सुबह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित रैपिड एक्स के निर्माणधीन डोरली स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है हादसा रैपिडएक्स के निर्माण कार्य के दौरान एलजी मशीन के अचानक से ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुआ है। हादसे में घायल हुए सिपाही को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पल्लवपुरम पुलिस के अनुसार घायल सिपाही का नाम अमित शर्मा है। मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी अमित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है। फिलहाल, अमित शर्मा की पोस्टिंग फिरोजाबाद में है। घटना के समय अमित कार से अपने गांव से मोदीपुरम की तरफ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गनीमत यह रही कि भारी भरकम पिलर कार के पिछले हिस्से पर गिरा। अगर आगे गिरता तो सिपाही की जान जा सकती थी। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों ने अमित शर्मा के कंधे में फ्रैक्चर बताया है।

टल गया बड़ा हादसा

पुलिस के अनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ उधर से दिल्ली-देहरादून,हरिद्वार जाने वाली बसों भी गुजरती हैं। अगर पिलर यात्री बस के ऊपर गिरता तो हादसे के कारण कई लोंगो की जानें जा सकती थी।

Tags:    

Similar News