Meerut News: रालोद प्रमुख ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, इन छात्रों के लिए की वन टाइम ट्रांसफर की मांग
Meerut News: जयंत चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख लाल मंडाविया को पत्र लिखकर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वन टाइम ट्रांसफर का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है।
;Meerut News: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और राज्सभा सांसद जयंत चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख लाल मंडाविया को पत्र लिखकर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वन टाइम ट्रांसफर का अवसर प्रदान किए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने इस विषय में जानकारी दी। 24 जुलाई को लिखे गये इस पत्र में जयंत चौधरी ने लिखा है कि उनके पास यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन छात्रों का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जो 2021 में युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए थे। इसी बीच 18 नवंबर 2021 को भारत में नेशनल मेडिकल कमीशन ने फोरन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिंग गजट पारित किया,जिसके तहत 18 नवंबर 2021 के बाद किसी भी विदेशी संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्र को अपनी पढ़ाई उसी संस्थान में पूरी करनी अनिवार्य है।
इसमें स्थानांतरण का प्रावधान खत्म हो गया था। इस विषय में यूक्रेन जा चुके इन छात्रो को कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे हजारों छात्र जो नवम्बर 2021 में युक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले चुके थे, 24 फरवरी 2022 को रुस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने के चलते अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ भारत लौट आये। किन्तु 18 नवम्बर 2021 को पारित कानून के चलते इन छात्रो को अन्य संस्थानों में ट्रांसफर नहीं मिल रहा है, जिसके चलते इनकी पढ़ाई अधूरी है। इन छात्रो का काफी पैसा और समय बर्बाद हो चुका है तथा भविष्य अंधकार में है। ऐसे छात्रों को वन टाइम ट्रांसफर का अवसर प्रदान किया जाए।
रालोद प्रवक्ता आतिर रिजवी के अनुसार जयंत चौधरी यूक्रेन के छात्रों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं। जयंत चौधरी ने भारत सरकार को युद्ध क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी प्रयास करने की मांग की थी।