Meerut News: दिनदहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Meerut News: भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब युवक की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।;
Meerut News: जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब युवक की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने मरने वाले की पहचान मानपुर गांव निवासी सुमित उर्फ रिंकू (30) के रूप में की। घटना उस समय हुई जब मंगलवार दोपहर सुमित फैक्ट्री पर था। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवकों ने उसको गोलियां मार दी। सुमित को मरा जानकार हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ सुमित को अस्पताल ले जाया जाता। इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर पहचान छुपाने की नीयत से मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। गांव में ही लोवर-टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाला सुमित गांव में ही पत्नी शीतल व दो बेटियों के साथ रहता था।
भावनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे क्या वजह रही। इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह मालूम हो सकेगी। घटना के खुलासे के लिए मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। परिजनों ने इस बात से इनकार किया है कि मृतक की गांव में किसी से कोई विवाद या रंजिश थी। ऐसे में पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।