Meerut News: मेरठ में महिला वकील हत्याकांड का शूटर मुठभेड़ में घायल

Meerut News: सात जून को थाना टीपीनगर के न्यू मेवला हाफिजाबाद कालोनी में महिला वकील अंजली गर्ग की घर के सामने दिन-दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।;

Update:2023-06-10 10:21 IST
Meerut News (photo: social media )

Meerut News: मेरठ के चर्चित महिला वकील हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने घायल शूटर को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वकील हत्याकांड में दो साजिशकर्ताओं और एक शूटर को पुलिस द्वारा कल गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि बीती सात जून को बता दें कि सात जून को थाना टीपीनगर के न्यू मेवला हाफिजाबाद कालोनी में महिला वकील अंजली गर्ग की घर के सामने दिन-दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 211/2023 धारा 302/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था।

मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व अभियान

आज तड़के हुई मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जनपद मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के निर्देशन मे सर्विलांस टीम व थाना प्रभारी टीपीनगर मय टीम के शनिदेव मन्दिर के पास चैकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि सात जून को थाना टीपीनगर क्षेत्र मे हुई महिला की हत्या में वांछित अभियुक्त शहर से बाईपास की तरफ जा रहा हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा एक मोटरसाईकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया । तो मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्तों पैर मे गोली लगने से घायल हो गया।

एसएसपी के अनुसार घायल अभियुक्त ने अपना परिचय रोहित वर्मा उर्फ काकूल पुत्र योगेश कुमार निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर जनपद मेरठ बताया है। घायल अभियुक्त से एक तंमन्चा-315बोर मय 01 खोखा कारतूस व एक मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना बरामद की गयी है। घायल अभियुक्त को चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News