Meerut News: मेरठ में लघु फिल्म महोत्सव, फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं को मिलेगा प्लेटफार्म

Meerut News: मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव मेरठ और आसपास के क्षेत्र के फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने तथा उनके कौशल विकास में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-27 17:57 IST

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: मेरठ में अगले साल एक मार्च को दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां मेरठ चलचित्र समिति के अध्यक्ष एवं तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो॰ प्रशान्त कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मेरठ चलचित्र सोसाइटी एवं तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव मेरठ और आसपास के क्षेत्र के फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने तथा उनके कौशल विकास में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया यह फिल्म फेस्टिवल गत वर्षों से कुछ अलग होगा क्योंकि इस बार कुछ नए विषयों पर फिल्में आमंत्रित की गई हैं। मुख्य रूप से हमारा लक्षित समूह युवा एवं विद्यार्थी हैं। मीडिया से बातचीत में प्रो॰ प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट जो कि फिल्म सिटी के रूप में नोएडा में विकसित हो रहा है, इसका लाभ मेरठ एवं आसपास के जिलों के प्रतिभाशाली कलाकारों, फिल्म तकनीकी एवं फिल्म के विभिन्न आयामों से जुड़े लोगों को मिले, ऐसा प्रमुख उद्देश्य हमारा है। इसके अतिरिक्त भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता, भारत की महान विभूतियों से आम जनता परिचित हो, इस फिल्म महोत्सव को करने का यह लक्ष्य है।

चलचित्र समिति के सचिव अम्बरीश पाठक ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में आने वाली फिल्मों को दो श्रेणियां में रखा गया है। प्रथम श्रेणी 5 मिनट तक की तथा दूसरी श्रेणी 5 से 15 मिनट तक की है। पुरस्कृत फिल्मों को 5 से 15 मिनट तक वाली फिल्मों में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को सम्मानित करने के साथ-साथ ₹21000/ तथा द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को ₹11000/ इसी प्रकार 5 मिनट तक की श्रेणी की फिल्मों में प्रथम स्थानकर्ता को ₹11000/ द्वितीय प्राप्तकर्ता कोई ₹5100/ दिए जाएंगे। साथ ही दोनों श्रेणियों की फिल्मों में तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस मौके पर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ॰ मनोज श्रीवास्तव, सुमन्त डोगरा, नीता गुप्ता, डॉ॰ बीनम यादव, बंशीधर चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News