Meerut News: जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने वाले 6 अभियुक्त हिरासत में, पूछताक्ष जारी
Meerut News: हाईवे पर जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने वाले छह अभियुक्तों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया हैअन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
Meerut News: नेशनल हाईवे पर जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ने वाले छह अभियुक्तों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।घटना के संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कल शाम पुलिस को कंकरखेड़ा खड़ौली कट के पास होगी नेशनल हाईवे पर जाम की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे। इसमें इलाके की चौकी पुलिस भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद कर रही थी। इस दौरान एक ढाबे के पास एक ट्रक रुका था। पुलिस इस ट्रक को हटाने का प्रयास कर रही थी। इस बीच वहां मौजूद भीड़ द्वारा जिसमें ढाबे का संचालक भी शामिल था, द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई।
आरोपियों द्वारा इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई। इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छह अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। घटनामें शामिल शेष अभियुक्तों की पहचान कराई जा रही है। घटना में शामिल किसी भी अभियुक्त को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उधर घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कल रात कंकरखेड़ा में एनएच-58 हाईवे पर खड़ौली चौराहे के पास एक होटल संचालक व कर्मचारियों ने ट्रक हटवाने के विवाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। हाथापाई में दो पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। घटना के बाद हमलावर भाग गए। पीड़ित ट्रैफिक कर्मियों ने थाने में तहरीर दी
आरोप है कि होटल संचालक ने ट्रक हटवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। टीएसआई मनीष व कांस्टेबल विकास ने बताया कि हाईवे पर जाम की सूचना पर वह लोग पहुंचे थे। एक ट्रक होटल पर आकर खड़ा हो गया। वे उसे हटवाने गए तो होटल संचालक शकील ने अभद्रता शुरू कर दी। उन्हें घसीटा गया और वर्दी फाड़ दी। उनके चोट भी आई है।