विपक्षी पार्षदों की पिटाई के विरोध में दलितों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बीजेपी के मंत्री-MLC रहे निशाने पर, जमकर नारेबाजी

Meerut News: सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा, 'वह पूरी तरह दलित समाज के साथ हैं। क्योंकि, सपा किसी जाति, मजहब के तहत काम नहीं करती है, बल्कि भाईचारा और अमन चैन कायम करना चाहती है।';

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-01-06 16:04 IST

मेरठ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सपा नेता और दलित (Social Media) 

Meerut News: मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में विपक्षी दलों के पार्षदों की कथित पिटाई के मामले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विपक्ष लगातार हमलावर है। शनिवार (06 जनवरी) को सपा नेता योगेश वर्मा और मुकेश सिद्धार्थ की अगुवाई में बड़ी संख्या में दलितों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) और बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज (MLC Dharmendra Bhardwaj) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

इससे पहले, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में दलित चौधरी चरण सिंह पार्क पर एकत्र हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे,जहां पीड़ित पार्षद कीर्ति और कुलदीप घोपला ने प्रदर्शन के बीच अपने साथ हुई घटना को सिलसिलेवार बताया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समझदारी न दिखाती तो उस दिन भाजपाई उसे जिंदा जला देते। यहां प्रदर्शनकारियों द्वारा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शन उपरान्त प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में एडीएम सिटी ब्रिजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

दलित शांत बैठने वाला नहीं

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सपा नेता योगेश वर्मा और मुकेश सिद्धार्थ ने घटना को पूरे दलित समाज का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि, 'जब तक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और बीजेपी के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक दलित शांत बैठने वाला नहीं है। इस दौरान योगेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सर्व समाज की बात करती है, लेकिन उसके मंत्री और विधायक दलित पार्षदों को जाति सूचक शब्द बोलते हुए न केवल गालियां देते हैँ, बल्कि थप्पड़ भी मारते हैं। इससे भाजपा का असली चेहरा जाहिर होता है।'

'न्याय मिलने तक दलित समाज चुप नहीं बैठेगा'

मुकेश सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, 'यदि भाजपा नेतृत्व सोमेंद्र तोमर को मंत्री पद से नहीं हटाती है, तो यह माना जाएगा वह भी इस कृत्य और सोच में अपने मंत्री के साथ है। संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि, न्याय मिलने तक दलित समाज चुप नहीं बैठेगा, बल्कि एकजुट होकर आंदोलन करेगा।'

सरधना विधायक- हम दलित समाज के साथ

सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि, 'वह पूरी तरह दलित समाज के साथ हैं। क्योंकि सपा किसी जाति मजहब के तहत काम नहीं करती है, बल्कि भाईचारा और अमन चैन कायम करना चाहती है। इसलिए पीड़ित पार्षदों को न्याय मिलने तक वह पूरी तरह उनके साथ हैं।'

Tags:    

Similar News