Meerut News: एसटीएफ ने तीन शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार, हत्या की बना रहे थे योजना, मुठभेड के दौरान घायल हुआ शूटर

Meerut News: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे तीन कुख्यात अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पूर्व मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल भी हुआ है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-10-21 23:13 IST

एसटीएफ ने तीन शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार, हत्या की बना रहे थे योजना, मुठभेड के दौरान घायल हुआ शूटर: Photo- Social Media

Meerut News: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे तीन कुख्यात अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पूर्व मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एसटीएफ टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल भी हुआ है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने एसटीएफ के मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए आज न्यूजट्रैक को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संदीप उर्फ नीटू पुत्र ओमपाल, शास्त्री धर्मदत्त पुत्र नरेश और मुसर्रफ पुत्र धन्ना हैं। तीनों ही अपराधी जनपद बागपत के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के तीन तंमचे, आधा दर्जन जिन्दा कारतूस, दो खोखे, एक मोबाइल व एक काले रंग की मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर बरामद की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार कुख्यात शूटरों से एसटीएफ टीम की मुठभेड़ बागपत जनपद के गौरीपुर तिराहा से नैथला गांव की तरफ जाने वाला पक्का रास्ता थाना कोतवाली क्षेत्र में कल हुई।


अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मेरे पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। कल निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में मु.आ. भूपेन्द्र सिंह, रकम सिंह, प्रदीप धनकड, रोमिश तोमर, आकाशदीप, विनय कुमार एसटीएफ मेरठ की टीम जनपद बागपत मे मौजूद थी।


हत्या करने की योजना बना रहेथे

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन बदमाश अवैध असलहा लेकर नैथला मोड दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बाईक लेकर खडे़ हैं जो रोहित मुनीम पुत्र अज्ञात नि0 मनुवास गुलावटी जनपद बुलन्दशहर की हत्या करने की योजना बना रहे है। जिसे धनपाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 सिरसलगढ़ थाना बिनौली जनपद बागपत भटटा मालिक ने बुलाया हैं। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ मेरठ टीम प्र0नि0 कोतवाली बागपत राकेश कुमार शर्मा को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान नैथला तिराहा पर मोटर साईकिल सावर तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नैथला गांव की तरफ जाने वाले पक्के रास्ते की तरफ भागने लगे।


करीब 01 किमी0 आगे जंगल की तरफ हडबडाहट में उनकी मोटर साईकिल गिर गयी। अपने को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी तो एक बदमाश घायल होकर गिर पडा और दो बदमाश फायरिंग करते हुए ईख की फसल की तरफ भागने लगे जिनका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया।


अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इन लोगों को नैथला मोड पर धनपाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत ने बुलाया था, धनपाल से अपने ही ईट भटटा पर मुनीम का कार्य करने वाले रोहित कुमार (मुनीम) की हत्या करने के लिए से 02 लाख रूपये देना तय हुआ था। रोहित कुमार की हत्या धनपाल व पुरा महादेव मन्दिर के पुजारी विपिन नि0 गलैहता थाना बिनौली कराना चाहते थे। धनपाल से इनकी जान पहचान विपिन पुजारी ने करायी थी। अभियुक्त धनपाल पुत्र ओमप्रकाश नि0 सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत बिनौली बागपत में जिला पंचायत सदस्य हैं।

रोहित मुनीम पुत्र अज्ञात नि0 मनुवास गुलावटी जनपद बुलन्दशहर से पैसो के लेन-देन को लेकर काफी समय से उसका विवाद चल रहा हैं इसी विवाद के चलते वह रोहित मुनीम की हत्या कराना चाहता था। रोहित मुनीम उपरोक्त की हत्या कराने के लिए धनपाल की मुलाकात विपिन नि0 गलहैता थाना बिनौली जनपद बागपत जो पुरा महादेव मन्दिर पर पुजारी हैं ने संदीप उर्फ नीटू व उसके साथियों से करायी थी तथा रोहित मुनीम की हत्या करने के लिए 02 लाख रूपये तय हुए थे। 

Tags:    

Similar News