Meerut News: दिल्ली मार्च के चार साल पूरे होने पर मेरठ में भाकियू नेताओं की अगुवाई में किसानों का जोरदार प्रदर्शन
Meerut News: जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान , सिंचाई और बिजली विभाग की हमारी मुख्य समस्या है।;
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और किसानों ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली आंदोलन की वर्षगांठ पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधऱी की अगुवाई में भाकियू कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कमिश्नरी पार्क मेरठ कालेज पर एकत्रित होकर हाथों में गन्ने ओर संगठन के झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए भारी भीड़ के साथ पैदल मार्च करकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में किसान पैदल मार्च में शामिल ओर भारी पुलिस बल और पीएसी भी किसानों के आगे आगे चलती रही।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किसानों ने जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने भाकियू की पंचायत शुरू हुई। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी इंद्रपाल मलिक और संचालन हर्ष चहल ने किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान , सिंचाई और बिजली विभाग की हमारी मुख्य समस्या है। इस दौरान एडीएम सिटी बृजेश सिंह किसानों के बीच पहुंच गए। किसानों ने उन्हें बीच बैठा लिया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिला गन्ना अधिकारी, सिंचाई विभाग के एक्सन, तीनो तहसील के तहसीलदार , कृषि अधिकारी , किनोनी ओर मोहद्दीनपुर के जीएम, ओर अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। किसानों के आक्रोश को देखथे हुए कुछ समय पश्चात एसीएम सदर किसानों के बीच पहुंची और वार्ता कमेटी को वार्ता हेतु जिलाधिकारी कक्ष आने का निमंत्रण दिया।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ तहसील अध्यक्ष सदर मोनू, मवाना सत्येंद्र, सरधना देशपाल, नरेश मवाना, मेजर चिंदोड़ी, हरपाल सिंह , वीरपाल घोपला, सरदार जज सिंह, अनूप यादव, मदनपाल यादव, बिट्टू आदि मीटिंग में पहुंचे। परन्तु सिंचाई विभाग के एक्सन ओर बिजली विभाग के सर्किल अधिकारी के न होने से जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी नाराज होकर बाहर आ गए। उसके बाद बीस मिनट बाद अधिकारी पूरे होने के बाद दोबारा कमेटी गई और अपनी मांगों का समाधान की मांग की जिसपर किनोनी ने आज जनपद मेरठ का पूरा भुगतान आज करने की घोषणा की। मोहदीनपुर मिल ने तीन दिन में पूरी क्षमता के साथ चलाने की घोषणा की।
वहीं सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, ओर गन्ना विभाग ने तीन तारीख तक हर समस्या का लिखित समाधान देने का आश्वाशन दिया। जिसमें जर्जर तार , रजवाहे चलना , डीएपी आदि की समस्या शामिल हैं। इस दौरान हर्ष, इंद्रपाल मलिक, अनूप यादव, देशपाल, मोनू, सत्येंद्र , बबलू, हरेंद्र गुर्जर , प्रिंस , परवीन, बिट्टू, सुरेंद्र, हरपाल, ओंबीर, रविन्द्र , सरदार जज सिंह , गुरप्रीत सिंह, राहुल, मोहित, इकराम , मदनपाल, रविन्द्र आदि भाकियू नेता मौजूद रहे।