Meerut News: मेरठ में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर दिया मां गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश

Meerut News: विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तुषार गुप्ता ने गंगा मैया को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

Update:2024-09-25 18:27 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ जनपद में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर मां गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि गंगा मैया में कई गुण युक्त हैं इस कारण हम सबको मिलकर इसे प्रदूषण मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि नदियों को साफ रखना हमारी सभ्यता की पहचान है। हम सब मिलकर गांगेय डॉल्फिन को बचाएं। स्वच्छता एक सेवा के समान है। मां गंगा की सफाई मां गंगा की पूजा के समान है। आप युवा पीढ़ी हैं आप ही गंगा एवं राष्ट्र को स्वच्छ रख सकते हैं तथा दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

मवाना के ए. एस. इंटर कॉलेज से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए थाना मवाना तथा नगर के समस्त गली मोहल्ले से निकली छात्र-छात्राओं की रैली का स्थानीय जनता ने जगह-जगह स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गंगा समिति मेरठ के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तुषार गुप्ता, क्षेत्रीय वन अधिकारी हस्तिनापुर रविकांत चौधरी, लोकभारती एजुकेशन सोसाइटी से प्रिंस अग्रवाल तथा नमामि गंगे के स्पीयरहेड इन्द्रजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम उपरांत समस्त अतिथियों, नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने अंग वस्त्र ,माला एवं पौधे भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गयाI

विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे तुषार गुप्ता ने गंगा मैया को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उसके उपरांत छात्र-छात्राओं के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने संकल्प लिया की मां गंगा को हम स्वच्छ रखेंगे तथा अन्य लोगों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे, एक पौधा मां के नाम विद्यालय में रोपित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निपेंद्र कुमार भटनागर ने किया तथा कार्यक्रम में कोर्डिनेटर अर्चना तिवारी, अंजू सिंह, मीनाक्षी, राजीव कुमार, अंकित शर्मा,श्रवण कुमार, स्वाति बंसल ,निकिता भारद्वाज, नविता सैनी, अनुरागिनी देवी, वैशाली राणा, सरिता ,बृजेश कुमार,विभा जैन ,सोनिया , विशेष कुमार, अभिषेक कुमार का विशेष सहयोग रहा I

Tags:    

Similar News