Meerut News: नहीं थम रहा पिटबुल कुत्तों का आतंक, 11 साल की बच्ची को नोंचकर किया लहुलूहान

Meerut News: घटना के संबंध में थाना सदर प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। पिटबुल के हमले से घायल बालिका के स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्ईवाई।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-11-30 13:47 IST

Terror of pitbull dogs attack (Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पिटबुल के लगातार हमलों के कई मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद पिटबुल पालने वाले जागरुक नहीं हो रहे हैं। ताजा घटना में फिर एक पिटबुल डॉग ने 11 साल की बालिका को बुरी तरह से नोच डाला। लहूलुहान हालत में स्वजन ने निजी क्लीनिक पर उपचार कराया। मेरठ में छावनी परिषद के रजबन मोहल्ले में बुधवार को हुई इस घटना में गनीमत यह रही कि बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोस के एक युवक ने बालिका को पिटबुल के चंगुल से बचा लिया। वरना मामला इससे भी अधिक गंभीर हो सकता था। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घायल बालिका के परिवार वाले बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं।

रजबन बड़ा बाजार निवासी दिशांत आहूजा के अनुसार उनकी 11 साल की बेटी यशिका कल शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी का पिटबुल कुत्ता घर से बाहर आया और उसने बालिका पर हमला कर दिया। बेटी के जोर-जोर से चिल्लाने पर पास ही में वाला गुड्डू नाम का युवक दौड़ कर आया जिसने कुत्ते को भगाते हुए बेटी को बचाया। हालांकि तब तक पिटबुल कुत्ते ने बेटी को कई जगह काटकर लहुलूहान कर दिया। दिशांत आहूजा की मानें तो उनके पड़ोसी का यही कुत्ता कुछ अर्सा पहले पांच साल की एक और बच्ची को काट चुका है।

घटना के संबंध में थाना सदर प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। पिटबुल के हमले से घायल बालिका के स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्ईवाई। उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, प्रभारी नगर स्वास्थ्य डा.हरपाल सिंह का कहना है कि शहर में जल्द ही कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा।

पिटबुल रोटविलर सहित कई खतरनाक कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए भाजपा नेता अंकित चौधरी का कहना है कि लगातार जनपद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते बच्चों को नोच रहे हैं। कई मुकदमे तक दर्ज हो गए, बावजूद भी निगम की नींद नहीं टूट रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा डीएम के नाम शिकायती पत्र दिया गया था। इसमें डीएम से मांग की गई है कि खतरनाक कुत्तों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। लेकिन,ताजा घटना से लगता है कि जिला प्रशासन इस मामले में अभी गंभीर नहीं है। 

Tags:    

Similar News