Meerut News: शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार

Meerut News: चोरों के कब्जे से जिंदा कारतूस, एक तमंचा, मोटरसाइकिल और टावर चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। चोरी के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल थे।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-01-18 11:33 IST

शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़  (photo: social media )

Meerut News: मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई, जिसमे एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल गया। जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल हुए चोर आजाद उर्फ एजाज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोरों के कब्जे से जिंदा कारतूस, एक तमंचा, मोटरसाइकिल और टावर चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। बदमाश चोरी के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं में यह बदमाश शामिल थे।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने देर रात हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा टावर से चोरी करने वाले अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।‌ उन्होंने बताया कि थाना लिसाडी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज पुत्र नूर मौ0 निवासी शौकीन गार्डन पुराने आफिस के पास अपने साथी लाला के साथ मोटरसाइकिल से टावर का सामान चोरी करने के इरादे से नूर नगर पुलिया की तरफ से आकर समर गार्डन की तरफ जाने वाला है। जिनके पास अवैध असलाह चोरी की मोटरसाईकिल व टावर चोरी करने के उपकरण है। 17/18 जनवरी की रात्रि में बजे प्रभारी निरीक्षक लिसाडी गेट सुभाष चन्द गौतम पुलिस टीम के साथ नूर नगर की पुलिया पर पहुँचे तो नूर नगर पुलिया की तरफ से दो व्यक्ति काली रंग की मोटरसाईकल पर आते हुए दिखाई दिये। बदमाश पुलिस टीम को देखकर, मोटरसाईकिल को लहराते हुए स्पीड तेज कर आगे की तरफ भागते चले गये । जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा मदीना कालोनी फेस 2 की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे तथा जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गयी ।

साथी रात में अंधेरा का फायदा उठाकर फरार

पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जीवन रक्षा हेतु तत्काल चिकित्सा हेतु चिकित्सालय भेजा गया तथा अभियुक्त का साथी रात में अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया । परन्तु रात्रि के समय अधिक अंधेरा होने के कारण पकडा नही जा सका । अभियुक्त से भागे गये व्यक्ति का नाम पूछा तो भाग गये व्यक्ति का नाम लाला बताया ।

Tags:    

Similar News