Meerut News: पुलिस फर्जी कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर "उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा" में सम्मिलित होने आए तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार

Meerut News: अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बता दे कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-08-30 12:13 GMT

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने आज तीन परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन मेरठ में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि "उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा" के अन्तर्गत आज थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित बी0ए0वी0 इण्टर कालेज सुभाष बाजार में प्रथम पाली में अभ्यर्थियो के कालेज परिसर में चैकिंग के दौरान निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा केन्द्र प्रभारी पुलिस बी0ए0वी0 इन्टर कालेज सुभाष बाजार मेरठ हाल तैनाती अपराध शाखा मेरठ व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित चौधरी द्वारा सदिंग्धता के आधार पर अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम पसियापुरा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद, रणवीर सिंह पुत्र कालू सिंह निवासी ग्राम युसूफा थाना सिवाल कलां जनपद बिजनौर और परवेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर बंगर सैदपुरी मेहिचन्द थाना नगीना जनपद बिजनौर के आधार कार्ड एंव हाईस्कूल मार्कशीट को चैक कर तीनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि का मिलान किया गया तो तीनों अभ्यर्थियों की जन्मतिथि आधार कार्ड़ व मार्कशीट से भिन्न पायी गयी।

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय सहिंता 2023 पंजीकृत किया गया व तीनों अभ्यर्थियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बता दे कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। 23, 24 और 25 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। आज और कल दो दिन परीक्षा होगी। 

Tags:    

Similar News