Meerut: टीवी के राम अरुण गोविल जीते, सपा की सुनीता वर्मा को 10, 585 वोटों से हराया

Meerut: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है। पूरी टक्कर आमने-सामने की होने से बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी मुकाबले से लगभग बाहर दिखे।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-06-04 14:18 GMT

मेरठ लोकसभा सीट से टीवी के राम अरुण गोविल जीते (न्यूजट्रैक)

Meerut Lok Sabha Chunav Result: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अरुण गोविल 546469 वोट पाकर चुनाव जीत गये हैं। समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा यहां 535884 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों नेताओं के बीच हार जीत का अंतर 10585 रहा। रही बसपा के देवव्रत त्यागी को 87025 वोट ही मिले हैं। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कुछ देर में चुनाव आयोग प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके बाद चुनाव जीत-हार की घोषणा होगी।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है। पूरी टक्कर आमने-सामने की होने से बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी मुकाबले से लगभग बाहर दिखे, जबकि अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों का न तो बस्ता नजर आया न ही रुझान। 2019 में बसपा-सपा-रालोद का गठबंधन था, जिसके प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने एससी-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि शहर से देहात तक ध्रुवीकरण की हवा चलने से राजेंद्र अग्रवाल कम अंतर से जीत गए थे। मेरठ में भारतीय जनता पार्टी ने टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा और बीएसपी ने देवव्रत त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा था। मेरठ सीट पर प्रमुख पार्टियों समेत कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।

मेरठ सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में 26 अप्रैल को हुई थी, इस सीट पर इस बार का फाइनल मतदान प्रतिशत 58.94 रहा अर्थात करीब 59 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। 20 लाख 530 मतदाताओं में से कुल 11 लाख 79 हजार 121 मतदाताओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया। जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 61.88 किठौर का रहा। वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत 55.78 प्रतिशत मेरठ कैंट का रहा।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 530 थी, जिसमें 26 अप्रैल को कुल 11 लाख 79 हजार 121 मतदाता ही मतदान करने बूथों पर पहुंचे। पांच विधानसभा सीटों की इस लोकसभा सीट पर आठ लाख 21 हजार 409 मतदाता घर से मतदान करने नहीं निकले। इस तरह कुल 58.94 फीसदी ही मतदान हुआ। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी की लगातार चौथी जीत है। इससे पहले 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल इस सीट को लगातार तीन बार जीतकर हैट्रिक लगा चुके हैं।

Tags:    

Similar News