Meerut News: पेशाब कांड पर एक्शन, पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, पीड़ित के पिता ने लगाए थे ये आरोप
Meerut News: रास्ते में कुछ युवकों ने रितिक का अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की, चेहरे पर पेशाब कर दिया।;
Meerut News: यूपी के मेरठ शहर के चर्चित पेशाब कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यूपी के मेरठ में 13 नवंबर 2023 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सात लोग एक युवक को मारपीट रहे थे। उन्होंने न सिर्फ छात्र को पीटा बल्कि चेहरे पर पेशाब भी कर दिया। पीड़ित युवक जिसका नाम रितिक था ।
गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रितिक ने पिछले वर्ष 12वीं की थी। वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहा था।। रितिक की पिछले साल 25 नवंबर की रात भावनपुर क्षेत्र के अभिनंदन गेस्ट हाउस में रितिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पिता ने युवराज, राहुल, सोनू पहाड़ी, आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, सार्थक उर्फ अभि शर्मा और राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सार्थक और राजन इस मामले में वांछित चल रहे थे। सोमवार को नौचंदी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें आज जेल भेज दिया गया।
कोई कार्रवाई नहीं
दरअसल, मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का था। यहां का रहने वाला रितिक 12वीं क्लास का छात्र था । घटना के दिन अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था। आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उन लोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया। परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले, इसके बाद फिर FIR दर्ज की गई। परिजनों का आरोप है की शुरू में हल्की धाराओं में FIR दर्ज की गई है, किडनैपिंग की धारा नहीं लगाई गई।