मेरठ के दो एसपी को कजाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल
इसे लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं, जिसके पास कॉल आई उससे काफी देर तक पूछताछ की गई। इतना ही नहीं, जिस कंपनी के सिम पर कॉल आई है उस सर्विस प्रवाइडर कंपनी से भी कॉल की रिपोर्ट मांगी गई है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एसपी क्राइम डॉ. बीपी अशोक और एसपी सिटी रणविजय सिंह को कजाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई है। फोन करने वाले ने खुद का नाम भी पुलिस अफसरों को बताया। एसपी को शख्स द्वारा गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।
पुलिस अफसरों का मानना है कि इंटरनेट के जरिए यह कॉल की गई है, फोन करने वाला वेस्ट यूपी की भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। शुरुआती जांच में मोबाइल नंबर हिंदू नेता उपदेश राणा का है, जबकि अंतरराष्ट्रीय कोड कजाकिस्तान का पाया गया है। क्राइम ब्रांच, साइबर और सर्विलांस सेल ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- कन्नौज: हादसे में भाजपा प्रदेश मंत्री के पिता और फूफा की मौत
एसपी क्राइम डॉ. बीपी अशोक के अनुसार उन्हें कल सुबह करीब छह बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। नंबर के शुरुआत में +992 कोड था जो कजाकिस्तान का है। कॉल करने वाले ने खुद को राणा बताया और गालीगलौज शुरू कर दी। डॉ. अशोक के मुताबिक, उन्होंने कई बार नाम-पता जानना चाहा, लेकिन कॉल करने वाला लगातार गालीगलौज करता रहा और धमकी देता रहा। करीब डेढ़ मिनट की बातचीत में आरोपी ने धमकी देते हुए फोन काट दिया।
ठीक इसी तरह की कॉल इसी नंबर से एसपी सिटी रणविजय सिंह के सीयूजी नंबर पर आई। कॉल करने वाले ने उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बातचीत में कॉल करने वाले की भाषा क्षेत्रीय प्रतीत हो रही थी। शुरुआत में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे इंटरनेट नंबर प्रयोग कर कॉल की गई हो। उन्होंने बताया कि सर्विलांस सेल को नंबर दे दिया है। सर्विलांस सेल, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- नौकरशाही का अनोखा कीर्तिमान, पहली बार आईएएस 11 से हारी आईपीएस 11 टीम
यहां बता दें कि पिछले कुछ अर्से से वेस्ट यूपी में लगातार विदेशी नंबरों से कॉल कर लोगों को धमकाने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सहारनपुर जनपद में भी एक युवक के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल आई थी। इसे लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं, जिसके पास कॉल आई उससे काफी देर तक पूछताछ की गई। इतना ही नहीं, जिस कंपनी के सिम पर कॉल आई है उस सर्विस प्रवाइडर कंपनी से भी कॉल की रिपोर्ट मांगी गई है। बहरहाल, मेरठ के दो पुलिस अफसरों के पास आई ताजा कॉलों के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- आज से ही मेले में दिख रहा श्रद्धालुओं का रेला, करीब 60 लाख लोगों ने किया गंगा स्नान