Hardoi News: दलित युवक के घर पहुँची राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति की सदस्य, पैर में गिरकर माफी माँगने का वायरल हुआ थी वीडियो
Hardoi News: नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा माफी मंगवाई जाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है।;
Hardoi News: दलित युवक के महिला नगर पालिका अध्यक्ष पिहानी के पैरों में गिर कर माफी मांगने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा माफी मंगवाई जाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला द्वारा पिहानी एक दलित युवक के घर पहुंच कर उससे मुलाकात कि साथ ही मामले की जानकारी भी ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह भी दलित युवक के यहां पहुंचे थे।
पैर पर गिरकर मांफी मांगने का वायरल हुआ था वीडियों
वायरल वीडियो में नगरपालिका अध्यक्ष के पैरों पर गिर कर माफी मांग रहा युवक नगर पालिका में ही सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अंजू बाला ने युवक से घटना के बारे में जानकारी ली तो युवक द्वारा स्वेच्छा से माफी मांगने की बात कही। अंजू बाला ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हुई थी। वायरल वीडियो को देखकर प्रथम दृष्टया यही लगा कि घटना हुई है। युवक झुका हुआ है और माफी मांग रहा है। पीछे खड़े दो लोग बोल रहे हैं कि यह घटना निंदनीय है।
इस विषय पर प्रशासन से बात की गई थी प्रशासन ने बताया कि युवक एफ़आइआर कराने को राजी नहीं था और कह रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष मेरी मां जैसी है। अगर युवक यह कह रहा है कि नगरपालिका अध्यक्ष मेरी मां जैसी है तो यह बात हम उसी के मुंह से सुनना चाहते थे। हमारे द्वारा युवक से बात की गई थी, लेकिन अभी भी युवक वही कह रहा है कि नगरपालिका अध्यक्ष मेरी मां जैसी है। मैंने गलती की थी उसी की माफी मांग रहा था। अगर युवक संतुष्ट है तो आयोग संतुष्ट है। यदि युवक पर किसी तरह का दबाव है तो वह जब चाहे आकर हमसे इस बाबत शिकायत कर सकता है।
Also Read
दलित युवक द्वार पैर पर गिरकर माफ़ी माँगने का वीडियो हुआ था वायरल
16 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक दलित युवक नगर पालिका अध्यक्ष पिहानी शाहीन बेगम के पैरों में गिर कर माफी मांग रहा है। वायरल वीडियो में दोबारा ऐसी गलती ना करने के लिए बात सुनाई दे रही थी। वायरल वीडियो में माफी मांग रहा है युवक नगर पालिका अध्यक्ष पिहानी शाहीन बेगम के पैरों के पास सर रखकर माफी मांग रहा था। बताया जा रहा था कि यह वीडियो शाहीन बेगम के घर का है और जो युवक माफी मांग रहा है वह नगरपालिका पिहानी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए इस वीडियो के बाद पिहानी नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक महिला होने के नाते वह युवक को नहीं उठा पाने की बात कही थी।