Newstrack की खबर का असर, इस मामले में एबीएसए निलंबित, बीएसए को हटाया

मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में छोटे बच्चों को मिड डे मील में रोटी के साथ नमक खिलाने के मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस प्रकरण में नाराजगी को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने एकशन लिया है।

Update: 2019-08-24 17:02 GMT

लखनऊ: मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में छोटे बच्चों को मिड डे मील में रोटी के साथ नमक खिलाने के मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस प्रकरण में नाराजगी को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने ऐक्शन लिया है। बता दें कि इस खबर को 'Newstrack' ने शुक्रवार को प्रकाशित किया था जिसके बाद सरकार ने यह कड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…नायक थे अरुण जेटली! इन बच्चों के लिए जो किया वो कोई नहीं कर सकता

मिर्जापुर के सिउर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी खिलाये जाने के मामले में शनिवार को जिलाधिकारी की रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट के मिलने पर शासन ने सम्बन्धित एबीएसए को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही मिर्जापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को डायट प्रयागराज से सम्बद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…अरुण जेटली के निधन पर टीम इंडिया ने जताया दुख, मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी

इस गंभीर मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने मामले की विस्तृत जांच एक हफ्ते में पूरी कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी खिलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस मामले में जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था।

मामला तूल पकड़ लेने के बाद शासन ने मामले की रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलने के बाद अब वहां पर जिम्मेदार शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News