मिड-डे मील में बड़ा हादसा, छात्र समेत 5 लोग बुरी तरह से झुलसे

फिलहाल लापरवाही किस स्तर पर बरती गई, इसकी जांच चल रही है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक स्कूलों में मासूमों की जान से खिलवाड़ होता रहेगा।

Update: 2023-05-04 19:09 GMT
मिड-डे मील में बड़ा हादसा, छात्र समेत 5 लोग बुरी तरह से झुलसे

वाराणसी: जनपद के बड़ागांव थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करोमा में मिड-डे मील की रोटी बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर में गैस रिसाव के चलते आग लग गई। हादसे में छात्र समेत चार लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी लोगों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: #HowdyModi: जब पीएम मोदी और डोनॉल्ड ट्रंप की दोस्ती को देखेगी दुनिया

रोटी बनाते समय हुआ हादसा

दोपहर में बच्चों के लिए मि-डे-मील का खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान रोटी बनाते समय सिलेंडर से रिसाव शुरु हो गया। देखते ही देखते रसोई घर में आग लग गई।

यह भी पढ़ें: पिंपल्स से पाना है छुटकारा, इन नुस्खों को अपनाने से मिलेगी राहत

वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने खाना बना रही तीन महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया। आग के चलते कुमारी देवी(40), बीना(30) और अमरावती देवी(70) झुलस गईं। इसके अलावा आशु और विशाल नाम के दो छात्र भी झुलस गए।

ग्रामीणों ने बचाई जान

घटना की सूचना पर मौके पर बीएसए और एबीएसए पहुँच गए हैं और जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अगर आसपास के लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2 पर बड़ी खबर! 24 घंटे में मिल सकती है खुशखबरी

फिलहाल लापरवाही किस स्तर पर बरती गई, इसकी जांच चल रही है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक स्कूलों में मासूमों की जान से खिलवाड़ होता रहेगा।

Tags:    

Similar News