Milkipur By-Election Result 2025: सपा के हाथ से फिसल रही मिल्कीपुर सीट, BJP के चंद्रभान पासवान 40 हजार वोटों से आगे

Milkipur By-Election Result 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मतगणना जारी है। इस सीट पर 30 राउंड में मतदान होने हैं। 13 वें राउंड की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं।;

Update:2025-02-08 11:10 IST

Milkipur By-Election Result 2025

Milkipur By-Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों के साथ उत्तर प्रदेश के एक सीट मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव हुआ। इस सीट का भी फैसला आज होना है। मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों के बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पीछे हैं। वहीं बीजेप के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 30 राउंड में मतगणना होनी है। जिसमें से खबर लिखने तक 16 राउंड तक गिनती हो चुकी है। 17वें राउंड की गिनती चालू जिसमें बीजेपी प्रत्याशी 40 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त हासिल की है।

अजीत प्रसाद दूसरे पायदान पर

बीजेपी के चंद्रभान पासवान को 40501 वोटों से बढ़त है। इन्हें अब तक 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं सपा के अजीत प्रसाद को मिले 25 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। इसी के साथ वे दूसरे पायदान पर हैं। इस सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

तीसरे राउंड में ही बीजेपी को भारी बढ़त

मिल्कीपुर सीट पर तीन राउंड की गणना में सवेरे दस बजे तक इस सीट पर भाजपा के चंद्रभूषण पासवान17 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे थे। चंद्रभूषण पासवान ने शुरुआत से ही बढ़त बना लिया था। यहां उनका प्रमुख मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से है। अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।

इसलिए हुआ उपचुनाव

साल 2024 लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से संसदीय चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की। इसके पहले वे मिल्कीपुर विधानसा से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसपर उपचुनाव बीते 5 फरवरी को हुआ। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत आता है।

Tags:    

Similar News