Milkipur By-Election Result 2025: मिल्कीपुर प्रतिष्ठा की सीट पर भाजपा की जबरदस्त जीत, 15 साल बाद सपा को मिली हार

Milkipur By-Election Result 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सामने आया है। जिसमें सपा को बीजेपी से करारी शिकस्त मिली है। बीजेपी ने सपा को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।;

Update:2025-02-08 15:36 IST

Milkipur By Election Result

Milkipur By-Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की एक सीट मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव का नतीजा सामाने आ गया है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने सपा को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। 15 साल बाद सपा को हार का सामना करना पड़ा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, मिल्कीपुर सीट पर 31 राउंड में मतों की गणना होनी थी। जोकि पूरी हो चुकी है। बीजेपी के चंद्रभान पासवान को कुल 146397 वोट मिले हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार बने। जबकि सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कुल 84687 वोट मिले। इसके साथ वह दूसरे पायदान पर रहे। इस तरह बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों से हराया है। वहीं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के उम्मीदवार संतोश कुमार 5459 वोट के साथ तीसरे पायदान पर रहे। इस सीट पर 10 उम्मीदवार भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतरे थे।

मिल्कीपुर सीट बीजेपी के लिए क्यों अहम

मिल्कीपुर विधानसभा सीट अयोध्या संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बीजेपी को काफी आलोचना सहना पड़ा था। क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण बीजेपी के घोषणापत्रों में सबसे प्रमुख था, और बीजेपी ने इसे पूरा किया। जिसका भाजपा चुनाव प्रचार-प्रसार में जमकर जिक्र भी करती है। अयोध्या में बीजेपी की हार उसके प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा कर रहा था। ऐसे में मिल्कीपुर जीतना बीजेपी के लिए बेहद जरूरी हो गया था।

मिल्कीपुर जीत से जुड़ी BJP की प्रतिष्ठा

मिल्कीपुर इसलिए भी बीजेपी के लिए जरूरी हो गया था क्योंकि इस सीट पर पिछले 15 सालों से समाजवादी पार्टी जीतती आ रही है। ऐसे में मिल्कीपुर में जीत बीजेपी की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता जरूर हासिल करने में कामयाब करने में सफल महसूस करेगी। वहीं दूसरी ओर सपा पर जीत बरकरार रखने का दबाव था। दोनों पार्टियां पूरे जोर शोर से इस सीट पर चुनाव प्रचार में जुटी थी।

इसलिए हुआ उपचुनाव

साल 2024 लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से संसदीय चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की। इसके पहले वे मिल्कीपुर विधानसा से विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी। जिसपर उपचुनाव बीते 5 फरवरी को हुआ। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत आता है।

Tags:    

Similar News