मिनी मैराथन की रेस में शामिल होंगे लखनऊवासी, वोटर्स को देंगे जागरूकता का संदेश

Update: 2017-01-20 13:28 GMT

लखनऊ: महिला बूढ़े और जवान सब करेंगे मतदान...कुछ ऐसे ही स्लोगन से रंगेगी राजधानी लखनऊ जब मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित हाफ मैराथन में पूरा शहर हिस्सा लेगा। रविवार की सुबह लखनऊवासियों के लिए आयोजित 21 किलोमीटर की यह मैराथन सुबह 6:30 बजे 1090 चौराहे से शुरू होगी। जिसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश करेंगे। जबकि सरकार के मंत्री अभिषेक मिश्र हरी झंडी दिखा कर मैराथन की शुरुआत करेंगे।

मैराथन में हिस्सा लेगी आम जनता

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृत सोनी के मुताबिक 21 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ 1090 चौराहे से शुरू हो कर जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए दोबारा 1090 चौराहे पर खत्म होगी। उन्होंने कहा की इस मैराथन में पहली बार मतदान करने वाले लोगो समेत दिव्यांग , स्कूली छात्र और आम जनता भी हिस्सा लेकर मतदान करने का सन्देश देगी।

विजेताओ को मिलेगा नकद पुरुस्कार

मतदाता जागरूकता की इस मैराथन में शामिल होने के लिए तक़रीबन 3000 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 21 किलोमीटर लंबी मैराथन के विजेताओ को पुरुस्कार के तौर पर नकद धनराशि दी जाएगी।

-21 किलोमीटर के तीन विजेताओ को 15 हजार ,12 हजार और 10 हजार का इनाम दिया जायेगा।

-10 किलोमीटर के प्रथम तीन विजेताओ को 10 हजार , 8 हजार और 5 हजार की राशि दी जाएगी ।

-मैरेथन के विजेताओ को टाइमिंग सर्टिफिकेट और शील्ड दे कर सम्मानित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News