मंत्री सतीश महाना की अधिकारियों संग बैठक, लेबर-उद्योग और रोजगार पर बोले...

मुरादाबाद एक्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से शुक्रवार को वेबिनार से बात करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी और प्राथमिकता पर उनके निवारण का भरोसा दिया।;

Update:2020-05-08 21:37 IST

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि जब लेबर होगा, तभी इण्डस्ट्री चलेगी और रोजगार तभी मिलेगा, जब उद्योग-धंधे चलेंगे। ये दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए सभी को मिलकर इस कठिन समय का सामना करना होगा। उन्होंने बताया कि उद्यमियों व निर्यातकों की सुविधा के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर 21 प्रकार की और सेवाएं जोड़ी गई हैं। उद्योगों के रिन्यूवल की अवधि को बढ़ा गया है। एमएसएमई की सुविधा के लिए साथी पोर्टल लांच किया गया है। उन्होंने उद्यमियों का आह्वाहन किया कि वे हाॅट-स्पाट से लोगों को बुलाने और वहां जाने की जल्दी न करें। समय रखें और सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें।

मंत्री सतीश महाना ने मुरादाबाद एक्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग की चर्चा

मुरादाबाद एक्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से शुक्रवार को वेबिनार से बात करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी और प्राथमिकता पर उनके निवारण का भरोसा दिया। इस मौके पर उद्यमियों ने अवगत कराया कि मुरादाबाद जिले में लगभग 5 लाख श्रमिक और आर्टिजन्स कार्य करते हैं, जिनमें से 02 लाख से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं।

वेबिनार के दौरान रखी गई ये मांगेः

लाॅकडाउन के कारण कई कारखाने बंद है। ऐसी दशा में श्रमिकों को वेतन भुगतान में सरकार से सहयोग, आर्टिजेंस के बिजली बिल को माफ करने, 45 वर्ष के ऊपर के कारीगरों को पेंशन देने, 25 हजार तक का बीमा करने तथा आर्टिजन्स के बच्चों को 75 प्रतिशत छूट के साथ निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने जैसी मांगे रखी गईं।

ये भी पढ़ेंः यूपी के ये तीन रेलवे स्टेशन खास, कोरोना पीड़ितों की देखभाल में ऐसे आएंगे काम

प्राइवेट लैब से कोविड-19 टेस्ट को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह

इसके अतिरिक्त उद्यमियों ने फिक्सड् रेट के स्थान पर वास्तविक रीडिंग पर बिल भुगतान, आयकर की दर में छूट तथा प्राइवेट लैब से कोविड-19 टेस्ट को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह भी किया गया।

मंत्री सतीश महाना ने उद्यमियों को दी सलाह

इस पर महाना ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों एवं श्रमिकों के साथ खड़ी है। उद्योगों को शुरू कराने और लोगों को फिर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय तथा प्रदेश की जनता के सहयोग की वजह से कोराना के विकराल स्वरूप से बचने में कामयाबी मिल रही है।

ये भी पढ़ेंःश्रमिकों को संरक्षण न दे पाने वाली भाजपा सरकार दे त्यागपत्र: अखिलेश

कहा- श्रम से संबंधित कानून को शिथिल करते हुए 1000 दिनों तक स्थगित रखने का निर्णय लिया

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य प्रदेशों से यहां के मजदूरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने श्रम से संबंधित कानून को शिथिल करते हुए 1000 दिनों तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News