मीरजापुर: DM बोले- फरियादियों की समस्याएं समय पर दूर हों, नहीं तो होगी कार्रवाई
ग्राम सभा मडिहान क्षेत्र से कई प्रार्थना आने व एक प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी मामले का निस्तारण पैमाइश न करने पर डीएम ने राजस्व निरीक्षक कानूनगो विजय कान्त पाण्डेय को शो काॅज नोटिस देने का निर्देश उप जिलाधिकारी मडिहान को दिया।;
मीरजापुर: डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक जिले के थाना मडिहान में सम्पूर्ण थााना समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने समाधान दिवस में आए फरियोदियों के समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को समय से निस्तारण का निर्देश दिया।
ग्राम सभा मडिहान क्षेत्र से कई प्रार्थना आने व एक प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी मामले का निस्तारण पैमाइश न करने पर डीएम ने राजस्व निरीक्षक कानूनगो विजय कान्त पाण्डेय को शो काॅज नोटिस देने का निर्देश उप जिलाधिकारी मडिहान को दिया।
लेखपाल ध्यान दें तो समाप्त होंगी समस्या: डीएम
डीएम ने कहा कि सभी लेखपाल अपने तहसील क्षेत्र में निवास करें तो काफी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जायेंगी। डीएम ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य है कि तहसील दिवस में जो ना आ सके वह थाना दिवस में आता है तो राजस्व और पुलिस टीम उसी दिन अथवा एक दिन बाद मौके पर अवश्य जाये फरियादी की पूरी बात सुने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।
ये भी पढ़ें...राष्ट्रीय बालिका दिवस: यूपी में सरकारी कामकाज की बागडोर संभालेंगी बेटियां
उन्होंने कहा कि यदि वह उस दिन निस्तारण के योग्य नहीं है तो अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें, निस्तारण न होने की स्थिति में स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए आख्या प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पिछले थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण रजिस्टर को देखा तथा दो फरियादियों से वार्ता की जिसमें एक ने बताया कि उसका निस्तारण अभी तक नहीं हो सका है जिस पर सम्बंधित लेखपाल को दो दिन में मौके पर जाकर फोटो खींचकर अपलोड करें तथा निस्तारण कर अवगत करायें।
ये भी पढ़ें...अयोध्या: नेताजी की जयंती पर निकाला सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च, लोगों ने किया नमन
उन्होंने थाने पर आये कुछ फरियादियों से कहा कि एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण न हो तो कलेक्ट्रेट आकर अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह में निस्तारण आख्या प्राप्त न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...निधि समर्पण अभियान: राम मंदिर निर्माण के लिए इन लोगों ने दिए 7 लाख रुपये
थाना दिवस में डीएम के समक्ष पैमाइश के मामले अधिक आये जिस पर राजस्व कर्मियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी कि अभियान चलाकर पैमाइश से सम्बंधित जो भी मामले प्राप्त हुये हैं। उनका निस्तारण करें यदि अगली बार वहीं व्यक्ति उसी समस्या को लेकर आता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिले के सभी थानों पर अलग-अलग अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुना गया सभी थानों को मिलाकर कुल 65 प्रार्थना प्राप्त हुए जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण कर शेष को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर आख्या देने का निर्देश दिया गया। थाना मडिहान में डीएम के समक्ष कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसे राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर निस्तारण के लिये भेजा गया।
रिपोर्ट: बृजेंद्र दुबे
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।