मिर्जापुर: पुलिस ने 60 लाख रुपये की कीमत वाले 3 कुंतल गांजे के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तस्करों के पास से 3 कुंतल 3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60.6 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में थाना लालगंज क्षेत्र निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Brijendra Dubey
Update:2022-01-29 16:33 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

मिर्जापुर: पुलिस को गांजे की बड़ी खेप सप्लाई से पहले बरामद करने की बड़ी सफलता मिली है। थाना कछवां पुलिस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप में लदा 3.03 कुंतल अवैध गांजा, पकड़े गए गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 60.6 लाख रुपये है। विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस, स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली की एक पिकअप में अवैध गांजा लदा है, जो वाराणसी-प्रयागराज हाइवे की सर्विस लेन के किनारे भोला होटल/ढ़ाबा के पास खड़ी है।

प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कटका स्थित भोला होटल/ढ़ाबा के पास से दबिश देकर संदिग्ध पिकअप वाहन संख्याः UP 63 AT 9251 में सवार दो व्यक्तियों सहित हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पिकअप में चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास कुमार यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी कोलकम थाना लालगंज मिर्जापुर तथा अन्य सवार ने अपना नाम अशोक यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी कनोही राजा थाना लालगंज मिर्जापुर बताया। पिकअप में लदे माल के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर पिकअप सवार दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि पिकअप में अवैध गांजा लदा है, जिसे बोरियों में रखी प्याज के नीचे छुपा कर रखा गया है।

पिकअप वाहन में लदी प्याज की बोरियों को हटाकर, नीचे 15 प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 3.03 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे प्रयागराज निवासी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा को लाकर बिक्री करने का कार्य करते है तथा विक्रय से प्राप्त पैसो का आपस में बटवारा कर लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Tags:    

Similar News