Mirzapur News: झरने में नहाते समय 6 सैलानी बहे, पांच सुरक्षित, एक की मौत

Mirzapur News: सभी साथियों को निकाल लिया गया लेकिन एक साथी आनंद गुप्ता बह गया और उसे बचाया नहीं जा सका।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-08-21 21:51 IST

जाँच पड़ताल करती पुलिस। Photo- Newstrack 

Mirzapur News: मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि के पास बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब स्नान कर रहे सैलानियों के बीच अचानक पानी आ गया और सब भागने लगे। इस दौरान 6 सैलानी फंस गए। पांच सैलानियों को किसी तरह से पिकनिक मनाने पहुंचे और अन्य स्थानीय लोगों ने मिलकर बचा लिया लेकिन एक सैलानी बह गया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुँची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट गई। काफी देर तक प्रयास करने बाद जब उसका कोई पता नहीं चल सका तो पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को भी सूचना दी। घंटो तलाश के बाद शव को बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, वाराणसी जनपद के खोजवां भेलूपुर दुर्गाकुंड के पास के रहने वाले 6 सैलानी वॉटरफॉल लखनिया दरी पिकनिक मनाने आए थे। जब वहां पर पुलिस ने खाना बनाने से मन कर दिया तो 6 साथी अहरौरा थाना क्षेत्र के भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि आ गये। वह सभी खाना बनाने के बाद झरने में स्नान करने चले गए। इस दौरान अचानक झरने में पानी बढ़ने से फंस गए। मौके पर मौजूद पर्यटकों ने पांच लोगों को गमछे और कपड़े को रस्सी बनाकर किसी तरह से बचा लिया लेकिन उसका साथी बह गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की मदद से शव को बरामद कर लिया। 

पिकनिक मनाने पहुंचे थे सैलानी

मृतक के दोस्तों के मुताबिक बनारस से वीरेंद्र सिंह, दिलीप गुप्ता,राजेंद्र वर्मा, बिट्टू जायसवाल, अमित पटेल और आनंद गुप्ता पिकनिक मनाने आए थे। खाना बनाने के बाद झरने में स्नान कर रहे थे इस दौरान अचानक पानी बढ़ गया। तभी तेज पानी बढ़ने से वो सब फंस गए। उन्होंने बताया कि सभी साथियों को निकाल लिया गया लेकिन एक साथी आनंद गुप्ता बह गया और उसे बचाया नहीं जा सका। एसडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर लिया गया है। मृतक आनंद गुप्ता ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि वाराणसी से 6 लोग पिकनिक मनाने आए थे जिसमें एक आनंद गुप्ता नाम का व्यक्ति बह गया था। पांच को सुरक्षित बचा लिया गया है। बहे हुए व्यक्ति का एसडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News