Mirzapur News: सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर 20 लाख के आभूषण लूटे, पुलिस ने इस घटना को बताया असत्य
Mirzapur News: दोनों भाई जब विरोध करने लगे तो बदमाश मारपीट करने लगे छोटे भाई को हॉकी से मार कर घायल कर दिया और कार चला रहे व्यापारी अजय को गोली मार कर रखे गहने को लेकर फरार हो गए.
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद में बदमाश अब बेखौफ हो चुके हैं. यहां अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर शाम एक सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. व्यापारी दुकान बंद करके अपने छोटे भाई के साथ कार से घर जा रहा था. बदमाशों ने व्यापारी के कार में रखे 30 लाख के गहने लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को पहले राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने व्यापारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया हैं.
दरअसल, पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के खुटारी सेमरा गांव के पास का है. दारानगर के रहने वाले अजय की कलवारी बाजार में जेवरात की दुकान हैं. शाम को रोजाना की तरह दुकान बंद करके अजय अपने छोटे भाई अजित के साथ कार से घर जा रहे थे. तभी खुटारी सेमरा गांव के नहर पर पहुचने पर अज्ञात कार सवार चार बदमाशों ने व्यापारी के कार के आगे अपनी कार लगाकर रोक दी. कार के अंदर बैठे दोनों भाई कुछ समझ पाते उसके पहले बदमाशों ने पहले हॉकी से कार के शीशा तोड़ अंदर बैठ गए. दोनों भाई जब विरोध करने लगे तो बदमाश मारपीट करने लगे छोटे भाई को हॉकी से मार कर घायल कर दिया और कार चला रहे व्यापारी अजय को गोली मार कर रखे गहने को लेकर फरार हो गए.घायल दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है. घायल भाई अजीत ने लूट की जानकारी दी है.
रंजिश के चलते हुई घटना
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी आरपी सिंह,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह, मड़िहान सीओ अनिल कुमार पांडेय, और मड़िहान थाना विजय शंकर पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी हैं. वही मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कार सवार दो भाई जा रहे थे उनसे कुछ लोगों से मारपीट हाथापाई हुई है, कार में रखे उनके सामान भी लेकर चले गए हैं. घटना की पर्दाफाश के लिए तीन टीमें लगाई गई है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्द पर्दाफाश किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया हैं प्रथम दृष्टया पीड़ित द्वारा बताई जा रही पैसों की लूट की घटना असत्य है तथा घटना का कारण पुरानी रंजिश को लेकर हैं.