Mirzapur News: 60 गौवंश ले जाते गौतस्करों को पुलिस ने घेरा, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, साथी फरार

Mirzapur News: 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-19 19:55 IST

Mirzapur News ( Pic- Newstrack)

Mirzapur News: मड़िहान थाना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने पर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जबकि गैंग के एक अन्य बदमाश को 60 गौवंश ले जाते समय पकड़ा गया। गैंग के 2 अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

जिले में गौ तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को आज बड़ी सफलता मिली।गौ तस्करी में संलिप्त एक 4 सदस्यीय गौ तस्करी गैंग को पकड़ा गया है । संयुक्त पुलिस टीम ने दांती जंगल में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश गोविन्द सरोज पुत्र नन्हे सरोज निवासी ग्राम दांती थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेजवाया। उसकी स्थिति सामान्य है ।

आरोपी गोविन्द सरोज के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, 1 अदद खोखा व 1 मिस कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गैंग के एक सदस्य़ को गिरफ्तार कर जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 60 राशि गोवंशो की बरामद किया गया। गैंग के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। थाना मड़िहान में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी गोविन्द सरोज शातिर किस्म का बदमाश है । जिसका 4 सदस्यीय गैंग है । जो गौ-तस्करी का काम करते है । जिनके द्वारा आसपास के जंगल से छुट्टा गोवंशो को पकड़ कर तथा क्रय कर जंगल के रास्ते अहरौरा-सुकृत-नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर बेचा जाता है । आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

Tags:    

Similar News