Mirzapur News: डॉ. ज्योति बिंद ने किया सपा से नामांकन, बोलीं स्वास्थ्य शिक्षा रहेगा हमारा चुनावी मुद्दा
Mirzapur News: मिर्जापुर की मझवां विधान सभा से तीन बार विधायक और भदोही से 2019 में सांसद रहे डॉ. रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद अपनी जीत के प्रति खासा आश्वस्त दिखाई दे रही हैं।;
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के मझवां विधान सभा उपचुनाव में सपा से डॉ. ज्योति बिंद ने नामांकन किया। उन्होंने मझवां विधान सभा में समस्याओं का अंबार होने के आरोप के साथ खुद की जीत के प्रति विश्वास जताया है, जनता की उम्मीद पर खुद को खरा उतरने का वादा भी किया है। मझवां विधान सभा उपचुनाव में आज सपा से डॉ ज्योति बिंद ने नामांकन किया है।
पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैं डॉ. ज्योति बिंद
मिर्जापुर की मझवां विधान सभा से तीन बार विधायक और भदोही से 2019 में सांसद रहे डॉ. रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद अपनी जीत के प्रति खासा आश्वस्त दिखाई दे रही हैं। उपचुनाव को मझवां के विकास की लड़ाई बताने वाली ज्योति पिता के कार्यकाल में हुए विकास को आगे बढ़ाने की बात कह रही हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर से सपा के प्रत्याशी रहे डॉ रमेश बिंद अब बेटी के सहारे राजनीति को आगे बढ़ाने में लगे हैं। उपचुनाव में सपा की लड़ाई बसपा से बता रहे हैं।
वर्ष 2022 में विधान सभा चुनाव में मझवां विधान सभा सीट एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी को मिली थी। निषाद पार्टी के टिकट पर डॉ विनोद बिंद जीत कर पहली बार विधान सभा पहुंचे । 2024 के लोकसभा चुनाव में भदोही से बीजेपी के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचने से मझवां विधान सभा की सीट खाली हो गई। 13 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से घोषित सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस दौरान कक्ष में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी पूर्व भाजपा सांसद एवं तीन बार मझवां के विधायक रहे ज्योति बिंद के पिता रमेश बिंद मौजूद रहे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ज्योति बिन्द ने कहा कि आज मैंने नामांकन पत्र भरा है। यह मेरी लड़ाई नहीं है। समाज क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई है। उनके भविष्य की लड़ाई है। सच्चाई की लड़ाई है। मेरे पिता ने जो काम किया है उस काम को आगे बढ़ाना है। ज्योति ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और अच्छी जीवन शैली के लिए संघर्ष किया जाएगा।