Mirzapur News: 5G नेटवर्क कार्ड चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, जेल में बंद जावेद का देश के कई राज्यों में नेटवर्क
Mirzapur News: गाजियाबाद की जेल में बंद एक लाख के इनामी जावेद से भी इस गैंग का संबंध है। 5G नेटवर्क कार्ड और अन्य उपकरणों को चाइना सहित कई दूसरे देशों को बेचने के आरोपी जावेद ने देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क बना रखा है।;
Mirzapur News: मोबाइल टावर में लगे 5G नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गैंग से जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कार्ड, चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे सहित कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं। संत नगर और लालगंज थाने की पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 5G नेटवर्क कार्ड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है। गाजियाबाद की जेल में बंद एक लाख के इनामी जावेद से भी इस गैंग का संबंध है। 5G नेटवर्क कार्ड और अन्य उपकरणों को चाइना सहित कई दूसरे देशों को बेचने के आरोपी जावेद ने देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क बना रखा है। पकड़े गए गिरोह के तार कहां तक फैले हैं इसकी जांच की जा रही है।
विदेशों में करते थे सप्लाई
मिर्जापुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। संत नगर और लालगंज थाने की पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लालगंज थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर में लगे 5G नेटवर्क के उपकरणों को चोरी कर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि यह गिरोह कई महीनों से मोबाइल टावर में लगे हुए 5G नेटवर्क के कार्ड और अन्य उपकरणों को चोरी करता था जिसके चलते न केवल नेटवर्क ध्वस्त हो जाते थे बल्कि इस कार्ड को यह गिरोह लाखों रुपए में बेचता था। इनके कब्जे से पांच मोबाइल कार्ड 5G नेटवर्क जुड़े अन्य उपकरण चोरी की मोटरसाइकिल अवैध तमंचा सहित नगद रुपए भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के उपकरणों को पार्सल के रूप में प्राइवेट बसों के माध्यम से या अन्य साधनों से महाराष्ट्र के नागपुर तक पहुंचाता था और डिजिटल माध्यम से अपने मोबाइल द्वारा बैंक खातों में रुपए मंगवाता था। अभी हाल में ही दुबई से वापस भारत लौटे एक लाख के इनामिया जावेद जो गाजियाबाद जेल में बंद है के साथ भी इस गैंग के तार जुड़े हैं।
जावेद मोबाइल टावर में लगे हुए 5G के आर आर यूनिट को चोरी करता था और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाइना और अन्य दूसरे देशों को बेचता था। गिरफ्तार गैंग द्वारा 5G नेटवर्क उपकरणों की चोरी करने से न केवल मोबाइल के नेटवर्क रूट डिस्टर्ब और ध्वस्त हो जाते थे, बल्कि इसके चोरी होने से कई खुफिया डाटा गलत तरीके से विदेशी हाथों तक पहुंच जाता था। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के अन्य नेटवर्क और संबंधों को भी तलाशा जा रहा है, इनके द्वारा कमाई गई संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटा जा रहा है, इनके खिलाफ गैंगस्टर तक की कार्रवाई की जाएगी ।