Mirzapur News: आरोपों पर बोले मंत्री आशीष पटेल, वंचित वर्गों की हितों की रक्षा के लिए काम करता रहा
Mirzapur News: मंत्री आशीष पटेल ने रविवार की रात ट्वीट कर अपने ऊपर लगाई जा रहे आरोपों का खंडन किया था।;
Mirzapur News: योगी सरकार के मंत्री अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने एक बार फिर दोहराया कि वह अनर्गल आरोपों की सीबीआई जांच की मांग पर कायम हैं। उन्होंने कहाकि आरोप लगाने वाले सीजनल होते हैं। मेरी सलाह हैं कि पहले वह जाकर पढ़ाई लिखाई करें। तथ्यों को पढ़ें फिर आगे बढ़े।
आशीष पटेल ने बोला,- पीएम बोले तो मैं दे दूं इस्तीफा
उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने रविवार की रात ट्वीट कर अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया था। मिर्जापुर में सोमवार को प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि वह अभी सर्जरी कराकर कल लौटे हैं। इसके बाद का उपचार चल रहा है। सोशल मीडिया पर देखा कि अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। जिस पर हमने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
बताया कि मार्च 2022 में मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद वंचित वर्गों की हितों की रक्षा के लिए काम करता रहा। पहले नकल का धंधा चलता था । सारे सेंटर को गवर्नमेंट स्कूल में कर दिया ।उन्होंने आगे कहा कि निष्पक्ष और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए काम किया है। डीपीसी प्रमुख सचिव एवं देवराज के अध्यक्षता में गठित कमेटी ने प्रस्ताव बनाया था। जिसकी प्रति सीएमओ कार्यालय को भी भेजा गया था। 17 साल से जिसको प्रमोशन नहीं मिला है उन्हें मिलना चाहिए था । मंत्री होने के नाते मेरा दायित्व उनके हितों की रक्षा करना था।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले कहा से ऑपरेट हो रहे हैं यह सब को पता है । यह सीजनल लोग होते हैं। जिनका काम आरोप लगाना होता है । उन्होंने आरोप लगाने वालों को सलाह दिया कि जाकर पढ़ाई- लिखाई करें । तथ्यों को पढ़ें फिर आगे बढ़े । कहा कि कार्मिकों के मनोबल तोड़ देंगे तो कोई पढ़ाने वाला आगे नहीं मिलेगा । आशीष पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानता हूं, जो उनका आदेश होगा, उसका पालन होगा।