मुझे तुम्हारा इंतजार है 1090 लिखकर बन रहे थे हीरो, एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने सिखाया सबक

बरेली: एंटी रोमियो स्क्वॉयड की औचक कार्रवाई से महिलाओं और छात्राओं को अपनी सुरक्षा का अहसास हुआ है, बावजूद इसके शहर के मनचलों का दुस्साहस देखने वाला है। बदमाशों ने महिला सुरक्षा पॉवरलाइन 1090 को भी नहीं छोड़ा। छेड़छाड़ को अपना अधिकार समझने वाले एक मनचले ने अपनी बाइक पर 'मुझे तुम्हारा इंतजार है 1090' लिखा रखा था। प्रशिक्षु आइपीएस रवीना त्यागी और प्रशिक्षु सीओ रजनीश वर्मा ने शाम को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के गेट पर इस बाइक पर सवार तीन मनचलों को दबोच लिया।

Update:2017-03-25 16:14 IST

बरेली: एंटी रोमियो स्क्वॉयड की औचक कार्रवाई से महिलाओं और छात्राओं को अपनी सुरक्षा का अहसास हुआ है, बावजूद इसके शहर के मनचलों का दुस्साहस देखने वाला है। बदमाशों ने महिला सुरक्षा पॉवरलाइन 1090 को भी नहीं छोड़ा। छेड़छाड़ को अपना अधिकार समझने वाले एक मनचले ने अपनी बाइक पर 'मुझे तुम्हारा इंतजार है 1090' लिखा रखा था। प्रशिक्षु आइपीएस रवीना त्यागी और प्रशिक्षु सीओ रजनीश वर्मा ने शाम को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के गेट पर इस बाइक पर सवार तीन मनचलों को दबोच लिया।

सीज की बाइक, तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई

-स्क्वॉयड शाम करीब चार बजे राजकीय कन्या विधालय के पास पहुंचा था जहां एक बाइक पर तीन युवक खड़े दिखे।

-दोनों अधिकारियों ने तीनों से वहां पहुंचने का कारण पूछा तो कोई जवाब न दे सके।

-बाइक की नम्बर प्लेट पर तमाम आकृतियां तो थी ही, साथ में महिला सम्मान की हेल्पलाइन के बारे में भी गलत बातें लिखी हुई थी।

-स्क़्वायड ने बाइक सीज करा दी और तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर कोतवाली भेज दिया।

-वहीं जिले में अलग-अलग जगहों पर कुल 9 मनचलों को पकड़ा गया, जिन्हे चेतावनी के बाद छोड़ा गया।

महिला हेल्पलाइन है 1090

1090 पूरे देश में महिला सुरक्षा की हेल्पलाइन है, कामकाजी महिलाओं, छात्राओं और सड़क पर निकलने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए देश भर में एक नंबर की हेल्पलाइन जारी की थी, सभी राज्यों में इसके लिए अलग कंट्रोल रुम है।

Similar News