अयोध्या: क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे MLA वेद प्रकाश गुप्ता, कही ये बातें
क्रिकेट खेल में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने में मदद करता है। इसके अलावा खेल भावना से ही हमारे व्यक्तित्व बेहतर बनाने में मदद करता है एवं आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में भी मदद करता है।
अयोध्या: क्रिकेट खेल में सक्रिय रुप से भाग लेने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दूसरों से अच्छा होता है। यह हमें जीवन में बहुत सारी आवश्यक चीजों को सीखने में मदद करता है। इसके अलावा खेल भावना से ही हमारे व्यक्तित्व बेहतर बनाने में मदद करता है एवं आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में भी मदद करता है।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में अयोध्या विधायक ने कही ये बातें
यह बातें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने साहबगंज अयोध्या में आयोजित स्व राहुल वैध मेमोरियल रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में कही। इसके अलावा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्पोर्ट्स और खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें: UP: 5 फरवरी तक पूरा हो जाएगा मेडिकल कर्मियों के वैक्सीनेशन का काम
यह टीम सदस्यों के बीच में मित्रता की भावना को विकसित करने, एकसाथ काम करने की आदत को बढ़ावा देती है। इसके अलावा हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दे रहे हैं। हमारी सरकार आधुनिक शिक्षा प्रणाली में, शिक्षा को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है। अपने संबोधन के अंत मे अयोध्या विधायक इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सरंक्षक समाजसेवी करन त्रिपाठी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य,जिलामंत्री दीपू मिश्रा, हरभजन गौड़, भाजपा अल्पसंख्यक के महानगर मंत्री सैफ खान एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रबंधक ऋषि श्रीवास्तव, आयोजक तारकेश्वर वैध व संचालक अहसान खान आदि कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
नाथ बख्श सिंह
ये भी पढ़ें: लखनऊ: शुरू होंगे विद्या भारती पूर्वी यूपी के 11 बड़े प्रोजेक्ट्स, तैयार हुई कार्ययोजना