अब स्मार्ट कार्ड दिखाकर ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे विधायक
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को विधान सभा सदस्यों को स्मार्टकार्ड जारी किए जाने की योजना का शुभारम्भ किया। विधान सभा के अंदर की विशेष सुरक्षा के लिए लोकसभा की ही भांति यह स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है।
लखनऊ: डिजिटलाइजेशन के युग में अब हर तरफ डिजिटल कार्डों की धूम है। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को भी स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे। इस कार्ड में विधायक की तमाम जानकारियां रहेंगी और उसके विधानसभा में प्रवेश करते ही यह सारी जानकारियां विधानसभा प्रवेश द्वार पर लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
स्मार्टकार्ड जारी किए जाने की योजना का हुआ शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को विधान सभा सदस्यों को स्मार्टकार्ड जारी किए जाने की योजना का शुभारम्भ किया। विधान सभा के अंदर की विशेष सुरक्षा के लिए लोकसभा की ही भांति यह स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है।
ये भी देखें : भगवान राम के पुत्र महाराजा लव और कुश ने की थी, इस शिव मंदिर की स्थापना
इस कार्ड के माध्यम से विधानसभा सदस्यों के सभा मण्डप में प्रवेश के समय उनके विधान सभा क्षेत्र के नाम, फोटो आदि सभी स्क्रीन पर अंकित हो जायेंगे। एक साथ आठ सदस्यों के फोटो और उनका पूरा विवरण प्रवेश द्वार पर लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगी।
प्रमुख सचिव विधान सभा, प्रदीप कुमार दुबे ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल राम गोविन्द चैधरी, नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल अजय कुमार लल्लू, सुखदेव राजभर, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व सदस्य विधान सभा को कार्ड दिए।
ये भी देखें : पत्नी से अनबन होने पर पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकर कांप उठेगी रूह
रेडियो फ्रिक्वेन्शी पहचान कार्ड की कार्य योजना इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन आफ इंण्डिया लिमिटेड द्वारा संपन्न किया जा रहा है
रेडियो फ्रिक्वेन्शी पहचान कार्ड की कार्य योजना इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन आफ इंण्डिया लिमिटेड द्वारा संपन्न किया जा रहा है। यह भारत सरकार के अधीन स्थापित सरकारी उपक्रम है। संस्था द्वारा पार्लियामेंट हाउस, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं आवास में स्मार्ट कार्ड जारी करने का काम कर चुकी है। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने आशा प्रकट की कि इस प्रकार के स्मार्ट कार्ड से विधान सभा की सुरक्षा को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा ।