Rae Bareli: MLC चुनाव में हो रहा है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, SP प्रत्याशी ने लगाया आरोप
Rae Bareli: रायबरेली में एमएलसी चुनाव से दो दिन पहले सपा एमएलसी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा एमएलसी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग हो रहा है।;
Rae Bareli: रायबरेली में एमएलसी चुनाव से दो दिन पहले सपा एमएलसी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह (SP MLC candidate Virendra Singh) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा एमएलसी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह (SP MLC candidate Virendra Singh) का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्हें पुलिस का इस्तेमाल कर भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह (BJP candidate Dinesh Singh) के आदमियों को सौंपा जा रहा है।
जिला प्रशासन की भूमिका पर उठाया सवाल
सपा एमएलसी प्रत्याशी (SP MLC candidate Virendra Singh) ने जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को खुली छूट दी गई है। वह खुले आम वोटरों की पंचायत कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं जबकि वह रास्ते में खड़े कार्यकर्ताओं से मिल लिए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
एमएलसी चुनावी मैदान में कुल चार प्रत्याशी
सपा प्रत्याशी कहना है कि यह सभी शिकायतें चुनाव आयोग को भेजी गई हैं, लेकिन उधर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। हम बता दें कि आगामी 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव (MLC Election 2022) के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा के वीरेंद्र यादव और भाजपा के दिनेश सिंह के बीच है जबकि दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।