जब खूबसूरत लिबास में मॉडल्स ने किया कैटवॉक...
सांस्कृतिक क्षेत्र के नवोदित गायन, नृत्य कलाकारों, फैशन डिज़ाइनर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देश्य से रायल जीस्त का दो दिवसीय ‘रायल फैशन समिट-2019’ आज से यहां होटल ज़ारंग इन निकट मटियारी चौराहा देवा रोड चिनहट में प्रारम्भ हो गया।
लखनऊ: सांस्कृतिक क्षेत्र के नवोदित गायन, नृत्य कलाकारों, फैशन डिज़ाइनर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देश्य से रायल जीस्त का दो दिवसीय ‘रायल फैशन समिट-2019’ आज से यहां होटल ज़ारंग इन निकट मटियारी चौराहा देवा रोड चिनहट में प्रारम्भ हो गया।
समारोह में पहले दिन आज अवार्ड समारोह और शानदार और डिज़ाइनर शो हुआ।
इस अवसर पर अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी, रचनाकार मोहम्मद अली साहिल, फोटोग्राफर अजेश जायसवाल, कला समीक्षक राजवीर रतन, मीडियाकर्मी आलोक राजा, खिलाड़ी प्रदीप वर्मा, व्यवसायी राहुल गुप्ता, पदम दीक्षित, समाजसेवी श्रवण कुमार वर्मा व विनोद सिंह और राजस्वकर्मी उमाशंकर वर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें...भारत को मिला उसेन बोल्ट, बिजली की रफ्तार से दौड़ता है, खेल मंत्री ने बुलाया
आज ईशा रतन, मीशा रतन की डांस परफॉर्मेंसेस से शुरू हुए शो में ड्रीम जोन कपूरथला के स्टूडेंट्स ने अपना बेहद खूबसूरत लिबासों का कलेक्शन पेश किया।
इनके साथ ही सूफी साबरी, रूपम घोष, निधि सिंह, नेहा सिंह, विपिन अग्रवाल, हयात सिद्दीकी, जावेद शेख, रूना कुशवाहा और आमिर इदरीसी जैसे युवा प्रतिभावान डिजाइनरों के एक से खूबसूरत लिबास मॉडलों ने कैटवॉक कर प्रेजेंट किए।
अंत में आयोजित हीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद एक्टर दिनेश मोहन और अदाकारा वर्षा शर्मा ने डिजाइनरों का हौसला बढ़ाया। शो में शहनवाज, संजय सिंह आदि का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें...जानिए आखिर क्यों शिक्षकों को रास नहीं आ रही है ऑनलाइन सेल्फी से उपस्थिति?
कल होंगे ये कार्यक्रम
समारोह के दूसरे दिन कल सुबह से नृत्य, गायन व माडलिंग इत्यादि की विभिन्न प्रतियोगिताएं मंच पर होंगी और शाम को रायल फैशन डिजाइनर शो दर्शकों के सामने होगा।
इसी शाम लखनऊ, दिल्ली, पुणे, मुम्बई आदि के युवा डिजाइनरों के प्रकृति, राशि चिह्नों व बनारस जैसी थीम पर लिबास माॅडलों के तन पर होंगे।
ये भी पढ़ें...अरुण जेटली को लेकर मायावती ने किया ऐसा ट्वीट, टोलर्स ने ले लिया निशाने पर